Muzaffarnagar News : मेरठ जा रहे सेना के ट्रक में लगी आग, जान बचाने के लिए सैनिक पूरण ने लगाई छलांग, सिर में चोट आने से हुई मौत

मेरठ जा रहे सेना के ट्रक में लगी आग, जान बचाने के लिए सैनिक पूरण ने लगाई छलांग, सिर में चोट आने से हुई मौत
UPT | सेना के ट्रक में लगी आग।

Dec 21, 2024 00:07

सहारनपुर स्टेट हाईवे रोहाना में चलते हुए सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई थी। हादसे के दौरान जान बचाने के लिए कूदने वाले सैनिक वेस्ट बंगाल का....

Dec 21, 2024 00:07

Muzaffarnagar News : सहारनपुर स्टेट हाईवे रोहाना में चलते हुए सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई थी। हादसे के दौरान जान बचाने के लिए कूदने वाले सैनिक वेस्ट बंगाल का रहने वाले पूरण तमांग (27) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना के मेजर सिद्धांत सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।



क्या है पूरा मामला
देहरादून में वन गोरखा रेजिमेंट के 6 जवान 14 दिसंबर को देहरादून से ट्रक में यूपी के मेरठ ट्रेनिंग में जा रहे थे। ट्रक में 6 जवान हवलदार कुम बहादुर, पूरन तमांग, शिवराज, धन बहादुर, जिंगमी, देवेंद्र राना सवार थे। पुलिस चौकी से करीब दो किमी दूर स्टेट हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में पीछे बैठा पूरण तमांग जान बचाने के लिए ट्रक से नीचे कूदा था। सड़क में सिर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पहले मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल व बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज दिलाया गया। लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :  Greater Noida News : कपड़ा और परिधान उद्योग के भीतर ज्ञान साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं - सीईओ

टीम के साथ शहर कोतवाली पहुंचे मेजर
शुक्रवार दोपहर गोरखा रेजिमेंट के मेजर सिद्धांत सिंह अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बताया कि मृतक सैनिक वेस्ट बंगाल के जिला कलिंपोंग के गांव अपर अंबलोक निवासी पूरण तमांग था। उसके परिवार में बेटी ने एक महीने पहले ही जन्म लिया था। शहर कोतवाली पुलिस ने हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें : Prayagraj News : महाकुंभ में 50 स्नान घाटों के 12 किमी लंबे जल यातायात मार्ग पर नदी यातायात प्रबंधन योजना होगी लागू

Also Read

डीजीपी और एसएसपी सहारनपुर को हाजिर होने का आदेश, हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना में हाजिर होने का दिया निर्देश

21 Dec 2024 02:14 AM

सहारनपुर Saharanpur News : डीजीपी और एसएसपी सहारनपुर को हाजिर होने का आदेश, हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना में हाजिर होने का दिया निर्देश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और एसएसपी सहारनपुर को नोटिस जारी की है। व्यक्तिगत हलफनामे में.... और पढ़ें