देवदूत बना राहगीर : छात्रा ने गंगनहर में कूदकर की जान देने की कोशिश, युवक ने ऐसे बचाया

छात्रा ने गंगनहर में कूदकर की जान देने की कोशिश, युवक ने ऐसे बचाया
UPT | छात्रा ने गंगनहर में कूदकर की जान देने की कोशिश

Dec 28, 2024 21:54

मुजफ्फरनगर के खताैली में बीएससी की छात्रा के लिए राहगीर देवदूत बन गया। यहां गंगनहर में आत्महत्या के इरादे से कूदने का प्रयास कर रही छात्रा को कार से गुजर रहे राहगीर...

Dec 28, 2024 21:54

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर के खताैली में बीएससी की छात्रा के लिए राहगीर देवदूत बन गया। यहां गंगनहर में आत्महत्या के इरादे से कूदने का प्रयास कर रही छात्रा को कार से गुजर रहे राहगीर ने तरंत मदद के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी और छात्रा को सुरक्षित बचा लिया।

छात्रा ने गंगनहर में लगाई छलांग
मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में एक छात्रा ने गंगनहर में कूदकर जान देने की कोशिश की। हालांकि एक राहगीर की तत्परता ने उसकी जान बचा ली। कार से गुजर रहे सलीम  ने देखा कि छात्रा को गंगनहर में कूदता देख तुरंत गंगनहर में छलांग लगा दी और छात्रा को डूबने से बचा लिया।



राहगीर की मदद से बची जान
घटना सुबह के समय हुई जब छात्रा गंगनहर की पटरी पर टहल रही थी और अचानक सीढ़ियों के पास पहुंचकर गंगनहर में कूद गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद राहगीर ने जल्दी से मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रा से पूछताछ शुरू की। छात्रा शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।

Also Read

कर्ज से बचने के लिए युवक की कर दी हत्या, फिर रचा अपनी मौत का नाटक

28 Dec 2024 06:43 PM

सहारनपुर डॉक्टर बना हैवान : कर्ज से बचने के लिए युवक की कर दी हत्या, फिर रचा अपनी मौत का नाटक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, युवक की मौत जिंदा जलने से हुई थी और इसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि एक डॉक्टर का हाथ था। आरोपी डॉक्टर ने लोन से बचने के लिए यह हत्या की थी। और पढ़ें