राना स्टील प्रकरण में जीएसटी टीम पर हमले और गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में पूर्व सांसद कादिर राना की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
राना स्टील प्रकरण : जीएसटी टीम पर हमले की साजिश में पूर्व सांसद कादिर राना नामजद, परिवार के कई सदस्य भी आरोपी
Dec 11, 2024 23:54
Dec 11, 2024 23:54
उक्त व्यक्ति ने टीम के साथ अभद्रता की
वहलना चौक स्थित राना स्टील पर छापेमारी के दौरान हुई घटना में जीएसटी इंटेलिजेंस टीम के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि वहां एक व्यक्ति को भीड़ में से ‘एमपी साहब’ कहकर पुकारा जा रहा था। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने टीम के साथ अभद्रता की। जांच में पुलिस ने वीडियो और फोटो के आधार पर पूर्व सांसद की पहचान की और उन्हें साजिश रचने में आरोपी बना दिया।
परिवार के सदस्यों पर भी गंभीर आरोप
इस प्रकरण में कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद राना को जीएसटी चोरी और टीम पर हमले का मुख्य आरोपी बनाया गया है। उनकी बेटियों सादिया और सारिया पर भी आरोप लगाए गए थे, लेकिन दोनों को जमानत मिल चुकी है। वहीं, पूर्व विधायक शाहनवाज राना, सद्दाम राना, और इमरान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल ये तीनों जिला कारागार में बंद हैं।
अन्य कानूनी मामलों की भी जांच जारी
सहायक आयुक्त प्रदुम्मन चौधरी ने सिविल लाइन थाने में जंबूदीप एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट लिमिटेड के खिलाफ फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कंपनी के डायरेक्टर कामरान राना, शाह आजम राना, जिया अब्बास जैदी और तौसीफ कुरैशी पर आरोप हैं।
जमानत पर अगली सुनवाई 13 दिसंबर को
पूर्व विधायक शाहनवाज राना को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जमानत की सुनवाई 13 दिसंबर को होगी। पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किए गए शाहनवाज राना की अन्य मामलों की पत्रावली भी कोर्ट में ट्रांसफर कर दी गई है।
Also Read
12 Dec 2024 01:30 AM
सहारनपुर में नगर निगम की ओर से संपत्तियों पर किए गए सर्वे के दौरान एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। नगर निगम ने मानकमऊ स्थित कब्रिस्तान पर एक लाख रुपये का टैक्स लगा दिया। और पढ़ें