मुजफ्फरनगर के लद्धावाला क्षेत्र स्थित 54 साल पुराने खंडहर शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन शुरू हुआ। इस पूजा में स्वामी यशवीर महाराज ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की।
54 साल पुराने खंडहर से मिला मंदिर : कड़ी सुरक्षा में हवन और शंखनाद, मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल
Dec 23, 2024 13:53
Dec 23, 2024 13:53
- मुस्लिम आबादी के बीच स्थित है मंदिर
- पुराने खंडहर शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन
- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वामी यशवीर महाराज पर पुष्प वर्षा की
मुस्लिम समुदाय की भागीदारी
पूजा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वामी यशवीर महाराज पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की झलक दिखाई दी। वहीं, पुलिस प्रशासन भी इस आयोजन को लेकर अलर्ट मोड में रहा। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मंदिर का इतिहास
मुजफ्फरनगर का 54 साल पुराना शिव मंदिर जो पहले खंडहर स्थिति में था, अब पुनः जीवित किया जा रहा है। लंबे समय से उपेक्षित इस मंदिर को अब हिंदू समाज के लोग एक बार फिर से सक्रिय कर रहे हैं। मंदिर में यज्ञ-पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्रीय लोग श्रद्धा भाव से भाग ले रहे हैं।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मंदिर में हो रहे पूजा अर्चना के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। कई थाना क्षेत्रों के पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरे के जरिए आसमान से भी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से, मंदिर के बाहर स्थित मुस्लिम समुदाय की नॉनवेज की दुकानें पुलिस द्वारा बंद कर दी गई हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Also Read
23 Dec 2024 06:04 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के किसान भवन सिसौली में आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर युवा संवाद 3.0 और मासिक पंचायत कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के किसानों औ... और पढ़ें