हापुड़ से ट्रैक्टर-ट्राॅली में डाक कांवड़़ लेने के लिए 12 कांवड़ियां हरिद्वार जा रहे थे। मंसूरपुर में देव राणा होटल के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्राली में टक्कर मार दी।
Muzaffarnagar News : हरिद्वार जा रहे डाक कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राॅली में ट्रक ने टक्कर मारी, चार कांवड़िये घायल
Jul 13, 2024 21:35
Jul 13, 2024 21:35
- बेगराजपुर मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराया
- चारों घायल कांवड़िए यूपी हापुड़ जिले के निवासी
- हादसे का आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार
हादसा मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में हुआ
हादसा मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में हुआ। जहां हरिद्वार डाक कांवड़ लेने जा रहे कांवड़ियों की ट्रेक्टर ट्राॅली में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे हादसे में चार कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कांवड़ियों ने हाइवे पर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत किया।
हापुड़ से ट्रैक्टर-ट्राॅली में डाक कांवड़़ लेने के लिए 12 कांवड़िये हरिद्वार जा रहे थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ से ट्रैक्टर-ट्राॅली में डाक कांवड़़ लेने के लिए 12 कांवड़ियां हरिद्वार जा रहे थे। मंसूरपुर में देव राणा होटल के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे चार कांवड़िया हापुड़ निवासी नितिन (23) ,अभिषेक (22),तरुण 18 मनोज (35) वर्ष घायल हो गए। कांवड़ियों के घायल होने की सूचना पाकर मंसूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बेगराजपुर मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराया। घायल कांवड़िया अभिषेक ने इलाज लेने के बाद जाने से इनकार कर दिया और अभी अस्पताल में ही उपचार कर रहा है। अन्य सभी कांवड़िया हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
Also Read
13 Sep 2024 06:53 PM
पांच घंटे की न्यायिक हिरासत के बाद, अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। इस मामले में राज्यमंत्री को 25-25 हजार रुपये के निजी मुचलकों पर छोड़ा गया है और अगली सुनवाई 27 सितंबर को तय की गई है... और पढ़ें