गोलियों की आवाज सुनकर पत्नी बाहर की ओर दौड़ी और सीधा पति के कमरे में पहुंची जहां पर सुरेश लहुलूहान हालात में बिस्तर पर पड़े थे और हमलावर भाग गए।
सहारनपुर में घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या : दो हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
Jan 03, 2025 11:26
Jan 03, 2025 11:26
- सहारनपुर में हुई वारदात से शहर में सनसनी
- फायरिंग से मोहल्ले में दहशत का माहौल
- मोहल्ले के लोगों ने किया हत्यारों का पीछा
हत्यारों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया
हत्यारों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया उस दौरान घर में प्रॉपर्टी डीलर के अलावा उसकी पत्नी, बेटा और उसके दोस्त मौजूद थे। अचानक से हुई फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि हमलावरों के हाथ में स्वचालित पिस्टलें थीं। हमलावरों की संख्या दो बताई जा रही है।
बिस्तर पर लेटे प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाई गोलियां
गागलहेड़ी की पुरानी सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार रात पैदल आए घर में घुसे दो हमलावरों ने बिस्तर पर लेटे प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतारा। वारदात को अंजाम देकर हमलावर पैदल भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। हत्याकांड से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें : ट्रैक पर मिला था लोहे का गेट : गेटमैन की सूझबूझ ने बचाई ट्रेन, अज्ञात पर FIR, आरपीएफ कर रही जांच
हरियाणा में जमीन और मकानों के खरीद फरोख्त का काम
पुरानी सब्जी मंडी निवासी सुरेश कुमार (40) पुत्र प्रेम सिंह हरियाणा में जमीन और मकानों के खरीद फरोख्त का काम करता था। बृहस्पतिवार रात करीब पौने नौ बजे सुरेश कुमार खाना खाकर कमरे में लेटे थे। उसके पास वाले कमरे में पत्नी और बरामदे में 17 वर्षीय बेटा यश अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान दो युवक पैदल घर में घुस गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता दोनों युवक सीधे सुरेश के कमरे में घुसे। युवकों ने बिस्तर पर लेटे सुरेश पर ताबड़तोड़ गोलियां कर बरसा दीं।
गोलियों की आवाज सुनकर पत्नी बाहर की ओर दौड़ी
गोलियों की आवाज सुनकर पत्नी बाहर की ओर दौड़ी और सीधा पति के कमरे में पहुंची जहां पर सुरेश लहुलूहान हालात में बिस्तर पर पड़े थे और हमलावर भाग गए। पत्नी और बेटे ने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हुए। उन्होंने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन हमलावर पैदल देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप की तरफ से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुरेश को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रॉपर्टी डीलर सुरेश के एक बेटा और एक बेटी है। मृतक के साले दिग्विजय ने बताया कि उसके जीजा की किसी से रंजिश नहीं थी। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि उनकी हत्या किसने और किस इरादे से की है।
Also Read
4 Jan 2025 04:39 PM
मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के पीर शहविलयत मोहल्ले में एक घर के सामने खड़े होने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया... और पढ़ें