हिजाब उतारकर मारपीट करने के मामले में कार्रवाई : पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की हो रही पहचान

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की हो रही पहचान
UPT | मुस्लिम युवतियों के साथ हिजाब उतारकर की गई मारपीट

Dec 15, 2024 17:53

सहारनपुर जिले में एक शर्मनाक घटना हुई, जिसमें मुस्लिम युवतियों को एक हिंदू लड़के के साथ देखे जाने के संदेह में उनका हिजाब हटाया गया और मारपीट की गई...

Dec 15, 2024 17:53

Saharanpur News : सहारनपुर जिले में एक शर्मनाक घटना हुई, जिसमें मुस्लिम युवतियों को एक हिंदू लड़के के साथ देखे जाने के संदेह में उनका हिजाब हटाया गया और मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और एक आरोपी महताब को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

आरोपी ने हिंदू लड़के से बात करने का लगाया आरोप
दरअसल, पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी 16 वर्षीय बहन के साथ घर जा रही थी, जब आरोपी महताब (38) ने उनकी बहन पर एक 'हिंदू व्यक्ति' से बात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद दर्जनों लोग पीड़िता और उसकी बहन के आसपास आ गए और उन्हें परेशान करने लगे। 



जानें पूरा मामला
यह घटना 11 दिसंबर को सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में हुई और जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो में दिख रहा था कि कैसे एक भीड़ ने लड़कियों को घेर लिया और उन पर आरोप लगाए। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने महताब नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पीड़िता ने कहा- रास्ता पूछ रहा था युवक
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि घटना के दिन वह अपनी बहन के साथ रिश्तेदार के घर से लौट रही थी। उसी समय एक बाइक सवार व्यक्ति ने उनसे रास्ता पूछा और वह उसे दिशा बता रही थी। तभी दो अज्ञात लोग आए और उन्हें रोका, फिर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद इन आरोपियों ने और लोगों को बुलाया और पूरे मामले को और बढ़ा दिया। 

भीड़ ने की मारपीट
भीड़ ने यह आरोप लगाया कि दोनों लड़कियां एक 'हिंदू व्यक्ति' से बात कर रही हैं और उन्हें थप्पड़ मारे। वीडियो में यह भी दिखाया गया कि लड़कियों से उनका फोन छीन लिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह अपने भाई को फोन करने की कोशिश कर रही थी, तो कुछ लोगों ने उसका फोन छीन लिया। 

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 115-2, 352 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने महताब को गिरफ्तार किया है और वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- सहारनपुर में मुस्लिम युवतियों से हिजाब उतारकर मारपीट : हिंदू लड़के के साथ घूमने के शक में जताई आपत्ति, मामला दर्ज

Also Read