शामली में दबंगों की दबंगई : महिला को धमकाया और सीसीटीवी कैमरे तोड़े, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

महिला को धमकाया और सीसीटीवी कैमरे तोड़े, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Nov 25, 2024 18:06

शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में दबंगों की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कस्बा जलालाबाद में चार दबंगों ने एक परिवार के घर पर हमला करते हुए सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए...

Nov 25, 2024 18:06

Shamli News : शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में दबंगों की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कस्बा जलालाबाद में चार दबंगों ने एक परिवार के घर पर हमला करते हुए सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिससे पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

घटना के वक्त घर में अकेली थी पीड़ित महिला
पीड़ित महिला नसरीन, जो नदीम की पत्नी हैं, उस समय घर में अकेली थीं जब यह घटना घटी। उनके पति नदीम उस समय फैक्ट्री में काम कर रहे थे। महिला के अनुसार, 23 तारीख की शाम करीब 4:30 से 5 बजे के बीच चार अज्ञात दबंग उनके घर पहुंचे और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। नसरीन का आरोप है कि दबंगों ने कैमरे तोड़ते हुए न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उन्हें और पुलिस को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए, जिससे पीड़ित महिला काफी डरी-सहमी हुई है।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप
पीड़ित महिला नसरीन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने चौकी जलालाबाद और थाना भवन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया। नसरीन ने बताया कि वह पुलिस की निष्क्रियता से बेहद आहत हैं और अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अंततः न्याय की आस में पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस का दरवाजा खटखटाया।



एसपी ने दिए त्वरित कार्रवाई के आदेश
पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस में अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। इस पर एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना भवन पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी ने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे खुलेआम कानून की अवहेलना कर रहे हैं और पुलिस कोई सख्त कदम उठाने में नाकाम है। वहीं, पीड़ित महिला का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते उचित कार्रवाई की होती, तो आज उन्हें एसपी ऑफिस में शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Also Read

ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत

9 Dec 2024 09:26 PM

सहारनपुर सहारनपुर में सड़क हादसा : ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत

सहारनपुर के सरसावा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही दो बाइकों से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। और पढ़ें