हिस्ट्रीशीटर गुड्डन कांबोज ने अपनी दूसरी पत्नी के नाम तीन करोड़ की प्रॉपर्टी की थी। जिससे आए दिन झगड़ा होता रहता था। पहली पत्नी के दोनों बेटों ने क्षुब्ध होकर मेरठ के दो शार्प शूटरों को 10 लाख में सुपारी दी थी।
Shamli Police Encounter : शामली में बेटोंं ने कराई थी हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या, मुठभेड़ में मेरठ के दो शूटर सहित छह गिरफ्तार
Sep 08, 2024 22:36
Sep 08, 2024 22:36
- बेटों ने दी थी दस लाख में पिता की हत्या की सुपारी
- मेरठ के दो शूटरों ने होटल कारोबारी गुड्डन कांबोज को मारी थी गोली
- पुलिस मुठभेड़ में एक शूटर के पैर में लगी गोली
शार्प शूटरों से मुठभेड़ में चली गोलियां
शनिवार देर रात पुलिस की सिंभालका बाईपास के पास शार्प शूटरों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक शार्प शूटर दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा था। जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से वो घायल हो गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गुड्डन कांबोज हत्याकांड मामले में दो शार्प शूटरों, मृतक के दोनों बेटों समेत छह को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद एसपी रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
खुलासे को एसपी ने पांच टीमों को लगाया
दरअसल, शामली के कैराना रोड के रहने वाले लावण्य होटल के मालिक गुड्डन की एक सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के खुलासे को एसपी ने पांच टीमों को लगाया था। एसपी के अनुसार, देर रात सूचना मिली कि सिंभालका बाईपास के पास कुछ बदमाश नलकूप के पास बैठे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दो बदमाश मौके से भागने लगे। एक बदमाश ने दरोगा पवन की रिवाल्वर छीन ली और दो हवाई फायर किए। इसके बाद जवाबी फायरिंग में मेरठ के बटावली गांव निवासी शार्प शूटर जयवीर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे शार्प शूटर जयवीर के सगे भतीजे आशू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शार्प शूटरों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल
शार्प शूटरों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, एक तमंचा, पल्सर बाइक बरामद की गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने बताया कि शार्प शूटरों ने गुड्डन की हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने शार्प शूटरों के अलावा गुड्डन की पहली पत्नी के बेटे सोनू कांबोज, मोहित कांबोज, अन्य व्यक्ति ओमबीर, रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें