जल्द दौड़ेगी देवबंद-रुड़की ट्रैक पर ट्रेनें : रेलमार्ग के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में, 95 प्रतिशत कार्य पूरा

रेलमार्ग के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में, 95 प्रतिशत कार्य पूरा
UPT | Symbolic Image

Jan 06, 2025 15:40

देवबंद-रुड़की रेलमार्ग का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, और केवल पांच प्रतिशत फिनिशिंग का कार्य बचा हुआ है, जिसे तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है।

Jan 06, 2025 15:40

Short Highlights
  • इस नई रेल लाइन से यात्रा की दूरी 33 किमी कम हो जाएगी
  • रेलमार्ग का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा
  • केवल पांच प्रतिशत फिनिशिंग का कार्य बाकी
Saharanpur News : देवबंद-रुड़की रेलमार्ग का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, और केवल पांच प्रतिशत फिनिशिंग का कार्य बचा हुआ है, जिसे तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अधिकारी फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ट्रेनों की शुरुआत की संभावना जता रहे हैं।

2006 में की गई थी घोषणा
इस रेल मार्ग के लिए 2006 में घोषणा की गई थी, लेकिन भूमि अधिग्रहण में मुआवजे को लेकर लंबे समय तक समस्याएँ बनी रहीं, जिसके कारण परियोजना में देरी हुई। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग एक हजार करोड़ रुपये है, जिसमें 17 किमी उत्तर प्रदेश और 10 किमी उत्तराखंड में आता है।


यात्रियों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
देवबंद और रुड़की के बीच बन्हेड़ा खास और झबरेड़ा में स्टेशन बनकर तैयार हैं, और बिजली की वायरिंग भी पूरी हो चुकी है। इस रेलमार्ग के संचालन के बाद हरिद्वार, रुड़की, दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उन्हें सहारनपुर या टपरी स्टेशन से होकर यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी। इस नई रेल लाइन से यात्रा की दूरी 33 किमी कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को समय और खर्च की बचत होगी।

केवल फिनिशिंग का कार्य बाकी
देवबंद-रुड़की रेलमार्ग का फिनिशिंग कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है और ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इस नए रेलमार्ग से हरिद्वार, रुड़की, दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि वर्तमान में इन्हें सहारनपुर या टपरी स्टेशन से होकर यात्रा करनी पड़ती है। इस रेलमार्ग के चालू होने के बाद यात्रियों को देवबंद से सीधे रुड़की होकर देहरादून और हरिद्वार जाने का अवसर मिलेगा, जिससे 33 किमी की यात्रा कम हो जाएगी और यात्रा में समय की बचत होगी।

इन गांवों से होकर गुजर रहा रेलमार्ग
यह नया रेलमार्ग यूपी और उत्तराखंड को जोड़ते हुए सहारनपुर जनपद के 14 और हरिद्वार जिले के 11 गांवों से होकर गुजर रहा है। इनमें देवबंद के बन्हेड़ा खास, जाटौल, मझौल जबरदस्तपुर, नियामतपुर, माजरी, असदपुर करंजाली, दिवालहेड़ी, नूरपुर देवबंद हदूद जैसे गांव शामिल हैं। यह रेलमार्ग इन ग्रामीण इलाकों के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।

Also Read

घर में निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव, हाथ-पैर बंधे और मुंह में कपड़ा ठूंसा पाया, जानें पुलिस ने क्या कहा 

7 Jan 2025 01:04 PM

बुजुर्ग की हत्या : घर में निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव, हाथ-पैर बंधे और मुंह में कपड़ा ठूंसा पाया, जानें पुलिस ने क्या कहा 

सहारनपुर में 70 वर्षीय वृद्ध का शव उनके घर में संदिग्ध हालात में मिला। हाथ-पैर बंधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा और शव निर्वस्त्र था। मृतक ब्याज पर पैसे देते थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी है। और पढ़ें