सहारनपुर में अफसर का विवादित फरमान : 'बिजली बिल न भरें तो घर में आग लगा दो', MD ने दिए जांच के आदेश

'बिजली बिल न भरें तो घर में आग लगा दो', MD ने दिए जांच के आदेश
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 13, 2024 16:57

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात पावर कॉर्पोरेशन के अफसर का बयान चर्चा में बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल एक वर्चुअल मीटिंग ले रहे थे...

Nov 13, 2024 16:57

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात पावर कॉर्पोरेशन के अफसर का बयान चर्चा में बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल एक वर्चुअल मीटिंग ले रहे थे, इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया कि हर कोई हैरान रह गया। उनका विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं एमडी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

कर्मचारियों को डांटा और कहा...
सहारनपुर में तैनात यूपी पावर कॉर्पोरेशन के अफसरधीरज जायसवाल ने कर्मचारियों को विवादित आदेश दिया। वर्चुअल मीटिंग के दौरान उन्होंने बकाया बिजली बिल को लेकर कर्मचारियों को डांटा और कहा, 'अगर कोई बिल जमा नहीं करता है तो उनके घर में आग लगा दो।'



किसी ने बना लिया वीडियो
धीरज सहारनपुर में सुपरिनटैंडेंट इंजीनियर (अधीक्षण अभियंता ग्रामीण-2) हैं। वर्चुअल मीटिंग का वीडियो किसी कर्मचारी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (PVVNL) के एमडी, ईशा दुहन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर वीडियो सही पाया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी।

जूनियर अधिकारियों ने बताया यह कारण
दरअसल, धीरज जायसवाल अपने जूनियर अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग ले रहे थे। इस मीटिंग में बिजली विभाग के बकाया बिलों को लेकर JE और AE से ब्योरा लिया जा रहा था। मीटिंग के दौरान धीरज ने पूछा, उपभोक्ता का बिजली बिल जमा क्यों नहीं हो पा रहा है? इस पर जूनियर अधिकारियों ने जवाब दिया कि कई उपभोक्ताओं के घर बंद हैं, उनके घरों में ताले लगे हुए हैं। जब वे वहां जाते हैं, तो मकान पर ताला मिलता है, और कनेक्शन धारक दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे हैं। इस वजह से बकाया वसूली नहीं हो पा रही है। फोन करने पर वे बाहर होने की बात कहते हैं। इस पर धीरज ने कहा, "घर बंद है तो घर में आग लगा दो।"

क्या बोले धीरज जायसवाल
धीरज जायसवाल ने इस मामले पर कहा कि उनके जूनियर्स काम नहीं करते हैं। अब जब उनसे काम लिया जा रहा है, तो वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं और पर्सनल मीटिंग की वीडियो वायरल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।

Also Read

ठाकुरों ने किया सबसे ज्यादा वोट... मुस्लिम समाज के बूथ पर सबसे कम मतदान

21 Nov 2024 07:13 PM

मुजफ्फरनगर मीरापुर उपचुनाव में जातीय विभाजन : ठाकुरों ने किया सबसे ज्यादा वोट... मुस्लिम समाज के बूथ पर सबसे कम मतदान

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में विभिन्न गांवों से मिलने वाले आंकड़े दिलचस्प रहे। जहां ठाकुर समुदाय के अधिक प्रतिनिधित्व वाले जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत मतदान हुआ... और पढ़ें