Varanasi News : 150 कुंटल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद, गिरफ्तार आरोपियों ने खोले कई राज...

150 कुंटल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद, गिरफ्तार आरोपियों ने खोले कई राज...
UPT | पुलिस की गिरफ्त में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोपी।

Jan 04, 2025 15:00

प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के प्रयोग से लगातार बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने जनपद में अभियान चलाया। इसके तहत वाराणसी की सिगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 150 कुंटल चाइनीज मांझा बरामद किया...

Jan 04, 2025 15:00

Varanasi News : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के प्रयोग से लगातार बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने जनपद में अभियान चलाया। इसके तहत वाराणसी की सिगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 150 कुंटल चाइनीज मांझा बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ है। वाराणसी में चाइनीज मांझे की अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। इसके अलावा पुलिस ने सारनाथ, रामनगर, मंडुआडीह एवं चौक क्षेत्रों में भी छापेमारी कर मांझा बरामद किया है।
 
इस जगह बरामद हुआ मांझा
काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि थाना सिगरा के प्रभारी निरीक्षक की टीम ने 15,000 किलोग्राम चाइनीज मांझे को लल्लापुरा एवं विद्यापीठ पुलिस चौकी क्षेत्र के गोदाम से बरामद किया है। यह मांझा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 31 वर्षीय जितेन्द्र कुशवाहा, 23 साल का कुंदन कुशवाहा, 28 साल का मोहम्मद आजम और 33 वर्षीय मोहम्मद अफजल शामिल हैं। 

डीसीपी ने बताई ये बात
गौरव बंसवाल ने बताया कि शहर में चाइनीज मांझे से लगातार हो रही घटनाओं के बाद इसके खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर निगम पुलिस चौकी के हरिनगर कालोनी के जितेन्द्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा के घर में बने गोदाम से लगभग 20 कुंटल मांझा बरामद हुआ। अभियुक्तों की निशानदेही पर मोहम्मद आजम और मोहम्मद अफजल के घर माताकुण्ड लल्लापुरा से लगभग-130 कुण्टल प्रतिबंधित मांझा लगभग कुल-15,000 किग्रा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना सिगरा पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Also Read

करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

7 Jan 2025 09:11 PM

जौनपुर Jaunpur News :  करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

पांच जनवरी को खेत पर काम करने गए किसान दंपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दंपत्ति की पुत्री सरिता कुमारी... और पढ़ें