यूपी से बड़ी ख़बर : 24 घंटे में आए 5 मरीज सामने, अलर्ट जारी

24 घंटे में आए 5 मरीज सामने, अलर्ट जारी
Uttar Pradesh Times | Corona 2023

Dec 25, 2023 16:56

देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जहां अलग-अलग जगह से लगातार इस नए वेरिएंट JN.1 को लेकर कई मामले सामने आ रहे है...

Dec 25, 2023 16:56

वाराणसी : देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जहां अलग-अलग जगह से लगातार इस नए वेरिएंट JN.1 को लेकर कई मामले सामने आ रहे है। ऐसे में आए दिन यूपी से भी नए मरीज सामने आ रहे है। वाराणसी ने भी इस लेकर तैयारियां शुरु कर दि हैं। हालांकि, इस नए वेरिएंट JN.1 को लेकर अस्पतालों में मॉकड्रिल के साथ स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। वहीं इसे लेकर वाराणसी के सीएमओ ने कहा कि, अभी लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से सावधानी बरते और हो सकें तो परहेज भी करें। खैर कोविड को लेकर अभी डरने जैसी कोई बात नहीं है।

निर्देशों का करवाया जा रहा है पालन
डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि, वाराणसी कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, अस्पताओं में मॉकड्रिल के साथ कोरोना के जांच की शुरू कर दी गई है। हालांकि, लोगों से शासन से मिले म भी पालन करवाया जा रहा है।

अलर्ट पर है स्वास्थ्य विभाग
बता दें, वाराणसी स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है। वहीं लोगों में नए वेरिएंट JN.1 के लक्षण मिलने पर निगरानी रखने के साथ उनके जांच कराने के निर्देश दिया गाया है। इसे लेकर सभी अस्पतालों में जांच की सुविधा शुरू कर दि गई है। ऐसे में लैब को पूरी तरह से तैयार कर दिया है और उपकरणों को भी एक्टिव करवाया जा रहा है।

13 हुई मरीजों की संख्या
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए है। वो मरीज गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर के है। दरअसल, ये 5 मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित थे, जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद यूपी में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है।

 

 

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें