उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के बंद करने की खबरों को लेकर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि प्रदेश...
Varanasi News : आप ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, जानें क्यों...
Nov 09, 2024 15:37
Nov 09, 2024 15:37
जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है।
बच्च्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
वाराणसी के आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ई. रमा शंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में सरकारी विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का संचालन प्रो. अखिलेश पांडे जिला महासचिव ने किया। ई. रमाशंकर सिंह पटेल जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार 27,000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। यह प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद एक नया कदम है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है, बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्च्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।
सरकार की ये है साजिश
प्रो. अखिलेश पांडे ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जान बूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है, ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है, जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है, जबकि नियमानुसार ये गलत और नियम विरुद्ध है।
Also Read
13 Nov 2024 11:41 PM
वाराणसी में सोशल मीडिया पर नर्स- डॉक्टरों की तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो फिल्मी गाने 'कचरा मोहब्बत वाला... और पढ़ें