देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप है। तपिश से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, धर्म एवं आध्यात्म की नागरिक काशी में भी गर्मी अपने प्रचंड रूप में हैं। भगवान भास्कर आग बरसा रहे हैं। तापमान...
अनोखी काशी : वाराणसी में इंद्रदेव को खुश करने के लिए हुई मेढक और मेढकी की शादी, पढ़ें दिलचस्प खबर...
Jun 12, 2024 22:14
Jun 12, 2024 22:14
महिलाओं ने गाए विवाह के गीत
वाराणसी के पहाड़िया स्थित श्रीनगर कालोनी में डीह बाबा मंदिर में हनुमान जी के प्रांगण में इंद्रदेव को खुश करने के लिए हिन्दू रीति रिवाज से मेढक-मेढकी का विवाह कराया गया। इस विवाह में मड़वा लगाकर महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाकर शादी की पूरी रस्म अदा की गई। पौराणिक मान्यता के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि अगर बारिश करानी हो तो मेढक मेढकी की शादी कराने पर इंद्र देवता खुश होकर बारिश करते हैं। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए काशीवासियों ने श्रीनगर कॉलोनी में डीह बाबा मंदिर पर पूरे विधान के साथ मेढक और मेढकी की शादी कर इंद्र देवता को प्रसन्न करने की प्रार्थना की गई।
हनुमान जी तय करेंगे कब होगी बारिश
श्री पसपाणी विनायक सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम कुमार जायसवाल ने कहा कि वाराणसी सहित पूरे भारतवर्ष में तापमान बढ़ता जा रहा है। भगवान भास्कर की गर्मी से लोग परेशान हैं। मानसून आने का अभी निश्चित समय पता नहीं चल रहा है, जिससे लोग गर्मी से बेकल हैं। शास्त्रों के अनुसार, गर्मी से निजात के लिए मेढक मेढकी की शादी की जाती है। नए जमाने के लोग इस परंपरा को कम मानते हैं और इसे अंधविश्वास कहते हैं। मेरा मानना है कि हनुमान जी के समक्ष यह विवाह कराया जा रहा है। अब हनुमान जी तय करेंगे कि बारिश कब करानी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आज शादी के बाद जल्द से जल्द बरसात होगी।
Also Read
23 Nov 2024 10:04 PM
जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज... और पढ़ें