काशी में अन्नकूट पर्व धूमधाम से मनाया  : माता अन्नपूर्णा और महादेव को अर्पित किया गया विशेष भोग

माता अन्नपूर्णा और महादेव को अर्पित किया गया विशेष भोग
UPT | माता अन्नपूर्णा कौन 56 प्रकार का लगा भोग

Nov 02, 2024 22:10

काशी के मंदिरों में अन्नकूट पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत माता अन्नपूर्णा मंदिर में मां के पूजा-अर्चना और 56 प्रकार के भोग अर्पित किया जाएगा। 511 कुंतल व्यंजनों का मां का भोग लगाकर लोगों को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।

Nov 02, 2024 22:10

Varanasi News : काशी के मंदिरों में अन्नकूट पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर माता अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना की और 56 प्रकार के भोग अर्पित किए। इस बार मां को 511 कुंतल व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया, जिसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस आयोजन के दौरान भक्तों की लंबी कतारें दर्शन के लिए देखी गईं।

देवी मंदिर में भी अन्नकूट पर्व का खास आयोजन
प्राचीन अन्नपूर्णा देवी मंदिर में भी अन्नकूट पर्व का खास आयोजन किया गया। धन-धान्य की देवी अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन का यह अंतिम दिन था, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि देवी अन्नपूर्णा को 511 क्विंटल का छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, पंचमेवा, बनारस की विशेष मिठाइयां और सूखे मेवे शामिल थे। हर दिन मंदिर के अन्नक्षेत्र में औसतन 40,000 लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं, जबकि इस पर्व के खास दिन पर इस संख्या के लाखों में पहुँचने की संभावना है। महंत शंकर पुरी ने बताया कि अन्नकूट पर्व का आयोजन करने से लंबी आयु और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।



अन्नकूट के अवसर पर 14 कुंटल का भोग अर्पित
इस पर्व के मौके पर काशी के देवाधिदेव महादेव के सम्मान में भी भव्य आयोजन किया गया। महादेव को अन्नकूट के अवसर पर 14 कुंटल का भोग अर्पित किया गया, जिसमें बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, बालूसाही, पंचमेवा और सूखे मेवे शामिल थे। इस विशेष अवसर पर बाबा महादेव की रजत प्रतिमा की भव्य आरती की गई। काशीवासियों के लिए यह पर्व विशेष महत्व रखता है, और अन्नपूर्णा तथा महादेव के छप्पन भोग के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। 

Also Read

महाराष्ट्र एवं यूपी उपचुनाव में मिली सफलता को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काशी में मनाया जश्न, प्रियंका - अखिलेश पर साधा निशाना

23 Nov 2024 06:44 PM

वाराणसी Varanasi News : महाराष्ट्र एवं यूपी उपचुनाव में मिली सफलता को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काशी में मनाया जश्न, प्रियंका - अखिलेश पर साधा निशाना

वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। और पढ़ें