वाराणसी की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने म्यांमार के घुसपैठिए मोहम्मद अब्दुल्ला को कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अब्दुल्ला गुरुवार को वाराणसी...
वाराणसी में एटीएस की बड़ी कार्रवाई : ज्ञानवापी की रेकी करने वाला म्यांमार का घुसपैठिया गिरफ्तार, फर्जी नाम से भारतीय आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले
Nov 30, 2024 12:11
Nov 30, 2024 12:11
ATS ने घेराव लगाकर दबोच लिया संदिग्ध
एटीएस को अब्दुल्ला के वाराणसी में मूवमेंट की सूचना 24 घंटे पहले मिली थी। शुक्रवार रात को कैंट रेलवे स्टेशन की दूसरी एंट्री पर जाल बिछाकर उसे उस समय गिरफ्तार किया गया। जब वह पश्चिम बंगाल लौटने की फिराक में था। उसके पास से एक मोबाइल फोन, तीन मेमोरी कार्ड, नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1070 रुपये नकद बरामद किए गए।
फर्जी दस्तावेजों से भारत में एंट्री
अब्दुल्ला ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह म्यांमार के मांगडू जिले का निवासी है और उसने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में ठिकाना बनाया हुआ है। उसने अब्दुस सलाम मंडल नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। एटीएस ने बताया कि वह 2018 से पश्चिम बंगाल में फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहा था।
ज्ञानवापी और वक्फ विवाद की ली जानकारी
एटीएस के अनुसार अब्दुल्ला ने वाराणसी में 24 घंटे के भीतर ज्ञानवापी और अन्य प्रमुख मस्जिदों की रेकी की थी। उसने यूपी कॉलेज में वक्फ विवाद की भी जानकारी जुटाई। उसने स्थानीय लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ में दर्ज है मामला
एटीएस के मुताबिक, अब्दुल्ला पहले से ही लखनऊ के एटीएस थाना में दर्ज एक मामले में वांछित था। उसने मेदिनीपुर में जमीन खरीदी थी। जिसके लिए उसे आर्थिक मदद मिली थी। अब्दुल्ला का नाम पहले गिरफ्तार किए गए अबू सलेह मंडल और अन्य संदिग्धों से भी जुड़ा हुआ है।
घुसपैठ नेटवर्क का खुलासा
एटीएस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अब्दुल्ला बांग्लादेश के रास्ते रोहिंग्या घुसपैठियों को भारत में लाने और उन्हें फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने के बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।
ATS की बड़ी कामयाबी
एटीएस की इस कार्रवाई से न केवल म्यांमार के घुसपैठिए के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि यह भी संकेत मिलता है कि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और देश में घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार हैं। इस गिरफ्तारी से वाराणसी और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और चौकसी को और बढ़ाया जा सकता है।
Also Read
11 Dec 2024 11:09 AM
पुलिस ने अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 108 और 3(5) के तहत दर्ज की गई है। और पढ़ें