वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया।
Varanasi News : महाराष्ट्र एवं यूपी उपचुनाव में मिली सफलता को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काशी में मनाया जश्न, प्रियंका - अखिलेश पर साधा निशाना
Nov 23, 2024 19:54
Nov 23, 2024 19:54
वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एवं देश की एकता अखंडता की बात करने वाले लोगों की जीत है। भाजपा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश में भारी जीत हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की जतरा से जीत हुई है काशी से महाराज की जनता का अभिवादन करते हैं।
दिलीप सिंह पटेल ने अखिलेश यादव के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव इसी तरह बयान देते रहते हैं। लोकसभा चुनाव में जितना से झूठे बातें कर कर सफलता प्राप्त कर चूंकि है जनता से बात को समझ चुकी है। देश की आम जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास करती है। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को मिली निराशा विषय पर बताएं कि वहां पर पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिली है कांग्रेस की विजय हुई है इस पर पार्टी विचार एवं मंथन करेगी।
एमएलसी एवं वाराणसी के जिला हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि भारत में जहां पर उपचुनाव हुए हैं भारतीय जनता पार्टी को वहां भारी सफलता प्राप्त हुई है इसको लेकर सभी को बधाई। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में हम लोग अच्छा प्रदर्शन किए हैं। झारखंड की बात की जाए तो वहां पर हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा था और महाराष्ट्र में सभी का सफाया हो गया है। हंसराज विश्वकर्मा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोकतंत्र चुनाव में अपनी आहुति देते है। उनका सपना है कि भारत को विकासशील भारत से विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो है वो दिखाई दे रहा है।
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि महाराष्ट्र में हमारी भारी बहुमत से जीत हुई है जबकि झारखंड में हमारे वोट बढ़े हैं, लोकसभा चुनाव में खटाखट खटाखट बोलकर गुमराह करने का काम किया गया था। जनता उन्हें खोज रही थी जब वह नहीं मिले तो जनता भारतीय जनता पार्टी को जीतने का काम किया है। हम 7 सीटें जीते है जबकि दो जगह हमारे वोट बढ़ गए है यह अप्रत्याशित हुआ है। जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल एवं कानून व्यवस्था को वोट देने का काम किया है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि वह हताश निराश एवं कुंठित व्यक्ति हैं। उनका जब लोकसभा चुनाव में जीते हैं तो कुछ और बयान देते हैं जब इस बार उनका हारना तय था तो कुछ और कह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये जीत आगे बढ़ता रहेगा, जो निरंतर चलता रहेगा।
Also Read
23 Nov 2024 10:04 PM
जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज... और पढ़ें