संभल हिंसा के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए

सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए
UPT | जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालते माले कार्यकर्ता

Nov 30, 2024 18:22

संभल में हुई हिंसा के विरोध में शनिवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया और जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी को सौंपा...

Nov 30, 2024 18:22

Chandauli News : संभल में हुई हिंसा के विरोध में शनिवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया और जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी को सौंपा। जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि संभल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए भाजपा सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

संभल पुलिस पर लगाया आरोप
अनिल पासवान ने कहा कि पुलिस की गोलियों से पांच नौजवानों की हत्या हो गई और अब पुलिस द्वारा लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह ने कहा कि संभल में हुई हिंसा भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को नष्ट करने का प्रयास है।



ये सभी रहे शामिल
अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष श्रवण मौर्य ने कहा कि संभल में सर्वेक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चला कर हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने की कोशिश है। इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, राम दुलार बिंद, चंद्रिका यादव, विजय राम, विजय विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल थे।

Also Read

वजूखाने के सर्वे की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई,  शिवलिंग को छोड़ अन्य हिस्सों के सर्वेक्षण की अपील

10 Dec 2024 10:01 AM

वाराणसी ज्ञानवापी विवाद : वजूखाने के सर्वे की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, शिवलिंग को छोड़ अन्य हिस्सों के सर्वेक्षण की अपील

मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने के सर्वेक्षण के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। उनका तर्क है कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में किसी भी प्रकार के सर्वेक्षण पर रोक लगा रखी है। और पढ़ें