Chandauli News : सैयदराजा चेयरमैन पद के लिए 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक नामांकन, 17 दिसंबर को होगा मतदान

सैयदराजा चेयरमैन पद के लिए  28 नवंबर से 3 दिसंबर तक नामांकन, 17 दिसंबर को होगा मतदान
UPT | एडीएम सुरेंद्र सिंह

Nov 27, 2024 23:42

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के रिक्त पड़े अध्यक्ष पदों उपनिर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Nov 27, 2024 23:42

Chandauli News : राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के रिक्त पड़े अध्यक्ष पदों उपनिर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही सैयदराजा नगर पंचायत में बीते जून माह से रिक्त अध्यक्ष पद पर उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही संभावित प्रत्याशी भी चुनाव लड़ने की तैयारियों में लग गए हैं। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की सभी प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त कर दिए गए हैं।



28 नवंबर से 3 दिसंबर तक नामांकन 
निर्वाचन आयोग से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 4 दिसंबर, नाम वापसी 6 दिसंबर और उसी दिन प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। जबकि 17 दिसंबर को मतदान और 19 दिसंबर को मतगणना की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

जिले स्तर पर अधिसूचना जारी की जाएगी
फिलहाल निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से आरओ और एआरओ नियुक्त कर दिया गया है। एडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सैयदराजा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर उपचुनाव कराने के लिए आरओ और एआरओ की नियुक्त कर दी गई है। जिले स्तर पर गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।

Also Read

श्रीराम के रेखांकन बनाने वाले को मिली जिम्मेदारी

27 Nov 2024 07:29 PM

वाराणसी महाकालेश्वर कॉरिडोर में महाकाल लोक के लिए 100 से अधिक मूर्तियों का बन रहा स्वरूप : श्रीराम के रेखांकन बनाने वाले को मिली जिम्मेदारी

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि में स्थापित भगवान श्रीराम की बाल्यावस्था की मूर्ति का रेखांकन करने वाले उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष और काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा को महाकाल लोक की 100 से अधिक मूर्ति... और पढ़ें