प्रयागराज महाकुंभ के दौरान डीडीयू स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। महाकुंभ में 48 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है...
Chandauli News : महाकुंभ में रेलवे की बड़ी तैयारी, डीडीयू स्टेशन पर सुरक्षा के लिए तैनात पैरामिलिट्री फोर्स
Dec 14, 2024 18:22
Dec 14, 2024 18:22
भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
दरअसल, महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए प्रयागराज पहुंचेंगे। डीडीयू स्टेशन से वाराणसी और प्रयागराज की ओर अप रूट की ट्रेनें, जबकि गया और पटना की ओर डाउन रूट की ट्रेनें जाती हैं। ऐसे में स्टेशन पर भारी भीड़ हो सकती है और यह ठहराव स्थल भी बन सकता है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने अपनी सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है। स्टेशन पर अर्धसैनिक बल, जीआरपी, जिला पुलिस, आरपीएफ और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी।
अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग को मंजूरी
जीआरपी ने डीडीयू स्टेशन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। स्टेशन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एक एसआई, 50 हेड कांस्टेबल, 60 होमगार्ड और एक पैरामिलिट्री फोर्स की एक प्लाटून की तैनाती का निर्णय लिया है। यह सुरक्षा बल 15 दिसंबर को स्टेशन पर पहुंचेंगे और उन्हें नगर पालिका इंटर कॉलेज में ठहराया जाएगा। इस तैनाती के लिए पूरी व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की जा चुकी है।
अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त बल की मंजूरी मिल चुकी है और उनकी ठहराई की व्यवस्था पूरी कर दी गई है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि स्टेशन पर 125 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी मिल चुकी है। इन कैमरों के लगने से स्टेशन की हर गतिविधि पर नजर रखना और भी आसान हो जाएगा।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि महाकुंभ के दौरान डीडीयू स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। इन सुरक्षा उपायों से स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें- जूना अखाड़े की भव्य पेशवाई : रथों पर झांकियां, ध्वजा और धार्मिक प्रतीकों के साथ भागीदारी, परंपरा और विविधता के रंग दिखे
Also Read
14 Dec 2024 05:29 PM
बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद पूरे देश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अतुल सुभाष की मृत्यु को लेकर पूरे.... और पढ़ें