अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान : नगर पंचायत और पुलिस ने डाकघर के पास सर्विस रोड की पटरी से कब्जा हटवाया

नगर पंचायत और पुलिस ने डाकघर के पास सर्विस रोड की पटरी से कब्जा हटवाया
UPT | अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद पुलिस टीम।

Aug 30, 2024 22:14

जिला मुख्यालय पर नगर पंचायत और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक सशक्त अभियान चलाया। इसके तहत डाकघर के समीप स्थित सर्विस रोड की पटरी को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

Aug 30, 2024 22:14

Chandauli News : जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को नगर पंचायत और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक सशक्त अभियान चलाया। इस अभियान के तहत डाकघर के समीप स्थित सर्विस रोड की पटरी को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस पटरी पर मीट और मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों ने कब्जा कर रखा था, जिनके खिलाफ कई बार
चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन उन्होंने इन चेतावनियों को नजरअंदाज किया। अंततः प्रशासन को सख्त कदम उठाते हुए पटरी को खाली कराने का फैसला लेना पड़ा। 

फिर से अतिक्रमण करने पर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई 
दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि फिर से अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह महत्वपूर्ण है कि डाकघर के समीप स्थित इस सर्विस रोड की पटरी पर कई महीनों से मुर्गा और मीट बेचने वालों ने अवैध रूप से दुकानें जमा रखी थीं। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता था और अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति भी
बन जाती थी। नगर पंचायत प्रशासन ने कई बार दुकानदारों को इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए चेतावनी दी, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खुद ही हटाना शुरू कर दिया
शुक्रवार को नगर पंचायत के अधिकारी जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों और जेसीबी को देखकर अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ ही समय में सर्विस रोड की पटरी पूरी तरह से खाली हो गई। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खुद ही हटाना शुरू कर दिया और कुछ ही समय में सर्विस रोड की पटरी पूरी तरह से खाली हो गई। 

इस दौरान नगर पंचायत के अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि अगर वे दोबारा से इस जगह पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संयुक्त अभियान में नगर पंचायत के प्रधान लिपिक
इकबाल अहमद, कोतवाल गगन राज सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Also Read

बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी और दी सेंट्रल बार के अध्यक्ष बने मंगलेश कुमार दुबे 

22 Dec 2024 11:35 PM

वाराणसी Varanasi News :  बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी और दी सेंट्रल बार के अध्यक्ष बने मंगलेश कुमार दुबे 

बनारस बार एसोसिएशन एवं दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम रविवार को आया। जिसमें सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर... और पढ़ें