वाराणसी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ गुरुवार को राजघाट पर अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत...
Varanasi News : डेयरी संचालक ने सड़क पर बहा दिया 80 लीटर दूध, जानिए क्या है कारण...
Dec 12, 2024 19:06
Dec 12, 2024 19:06
सैंपल नहीं दिया और सड़क पर बहा दिया 80 लीटर दूध
वाराणसी के राजघाट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य पदार्थों में दूध की जांच की जा रही थी। इस दौरान शहर में दूध लेकर आने वाले से दूध का सैंपल लिया जा रहा था। इसी दौरान पड़ाव की तरफ से आ रहे एक डेयरी संचालक अनिल यादव ने अपने दूध का सैंपल देने से मना कर दिया। जब अधिकारियों सैंपल लिया तो डेयरी संचालक ने दूध सड़क पर गिरा दिया। जिसके कारण लगभग 80 लीटर दूध सड़क पर बहा दिया। स्थानीय नागरिकों ने अशंका जताई कि वह दूध नकली मालूम हो रहा था। जिसके कारण डेयरी संचालक ने दूध का सैंपल नहीं दिया है।
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए की जाएगी कार्रवाई
सीनियर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत चेकिंग के लिए टीम गठित की गई थी। जिसमें एक खाद्य कारोबारी अनिल यादव को चेकिंग के लिए रोका गया। जो दो कैनो में लगभग 80 लीटर दूध लिए था। चार बोतलों में नमूना संग्रह किया गया, तो वो भड़क गया। शीशी से दूध गिरते हुए अपने कैनो का भी दूध गिरा दिया। नमूना देने में बांधा उत्पन्न की है। जिसके कारण उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नमूना ना देना राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाना है। इसके खिलाफ मुख्यालय पर रिपोर्ट भेजी जाएगी।
Also Read
12 Dec 2024 09:09 PM
बैंगलुरु में अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले में गुरुवार को जांच के लिए कनार्टक पुलिस जौनपुर पहुंची। एसआई संजित 4 पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। वह अतुल की पत्नी नीतिका सिंघानिया के घर पूछताछ के लिए जाएंगे। और पढ़ें