वाराणसी के मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर मीडिया से वार्ता की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पूर्वांचल श्रम क्षेत्र में लेबर जोन बनकर रह गया है।
विकास के लिए काशी से फिर उठी पूर्वांचल की मांग : राज्य बनने तक प्रदर्शन जारी रखने की हुंकार, जानें भाजपा के बारे में क्या बोले
Jan 17, 2025 18:43
Jan 17, 2025 18:43
राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर मीडिया से वार्ता की
वाराणसी के मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पीके तिवारी ने पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर मीडिया से वार्ता की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पूर्वांचल श्रम क्षेत्र में लेबर जोन बनकर रह गया है। पिछली बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए छोटे राज्य के संदर्भ में विधानसभा में प्रस्ताव पास करके केन्द्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया गया, लेकिन पूर्वांचल के विरोधी भाजपा सरकार ने इसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया है। जो कटु निन्दनीय है। डा. तिवारी ने कहा जब तक पृथक पूर्वांचल राज्य का गठन नहीं हो जाता है, तब राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी आन्दोलन करती रहेगी।
यहां न तो कोई कारखाना है और न कोई रोजगार
उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा मण्डल प्रभारी आशा सिंह ने बताया कि यहां का मुख्य व्यवसाय खेती है, इसके अलावा न तो यहां कोई कारखाना है न कोई रोजगार। यहां के नौजवान रोजी-रोटी की तलाश में कलकत्ता, मुम्बई, दिल्ली जैसे महानगरों में रोजी-रोटी की तलाश में जाते हैं, परन्तु लॉकडाउन में जो पूर्वांचल के नौजवानों के साथ इन महानगरों में हुआ है। वह किसी छिपी हुई नहीं है। अगर यहां रोजगार होता तो हमारे नौजवान भाइयों को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता ।
प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र गिरि ने बताया कि छोटे-छोटे आबादी वाले राज्य हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, झारखण्ड आदि राज्य विकास की ओर अग्रसर हैं। वहीं 28 सांसद व 147 विधायक होने के बावजूद पृथक पूर्वांचल राज्य न बनाये जाना पश्चिमी उप्र के नेताओं के साजिश का द्योतक है।
ये भी पढ़े : Ayodhya News : भाजपा में चुनावी चिकचिक, नाराज टिकट दावेदारों को ऐसे मनाने में जुटे माननीय...
Also Read
18 Jan 2025 10:08 AM
मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई को लेकर अफवाहें गर्म हैं। प्रिया के परिवार ने इसे केवल दोनों परिवारों के बीच बातचीत बताया है, जिससे चर्चा और तेज हो गई है। और पढ़ें