उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 15 दिसंबर 2024 से ओटीएस योजना शुरू की है, जिसके तहत घरेलू, कमर्शियल, नलकूप और निजी संस्थानों के लिए बकाया बिजली बिलों पर छूट मिलेगी।
बिजली बिल पर मिलेगी बंपर छूट : ओटीएस योजना से मिलेगा फायदा, 31 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
Dec 12, 2024 15:18
Dec 12, 2024 15:18
- निजी संस्थानों के लिए बकाया बिजली बिलों पर छूट
- बकाया बिल को आसान किश्तों में कर सकेंगे जमा
- 15 दिसंबर 2024 से ओटीएस योजना शुरू
31 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
मुख्य अभियंता विद्युत, अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि जो लोग ओटीएस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 31 दिसंबर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें से एक विद्युत विभाग की मुक्त समाधान योजना भी है, जिसे एक बार फिर से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत बकाया बिजली बिलों पर छूट मिलेगी और नागरिक इसे आसानी से किश्तों में चुका सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण कराने पर जोर दिया गया है। साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए 1912 हेल्पलाइन नंबर की सलाह दी है।
विद्युत विभाग के चीफ की अपील
विद्युत विभाग के चीफ अरविंद कुमार सिंघल ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए ताकि वे किसी भी परेशानी से बच सकें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि अगर वे समय पर अपना बकाया बिजली बिल चुका देंगे, तो विद्युत विभाग उन्हें और बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेगा। इसलिए सभी से आग्रह है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान समय पर करें, ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके।
Also Read
12 Dec 2024 04:57 PM
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभाष सपा मऊ विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अदालत... और पढ़ें