स्वच्छता अभियान : पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने की सफाई, मंदिर में लगाया झाड़ू-पोछा

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने की सफाई, मंदिर में लगाया झाड़ू-पोछा
Google Image | cleanliness campaign program

Jan 17, 2024 13:55

पूर्व पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर पूरे मंदिर को पानी से धोया। इसके बाद मूर्तियों की साफ-सफाई किया..

Jan 17, 2024 13:55

Ghazipur News(विद्यासागर उपाध्याय): प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने  स्वच्छता अभियान का आवाहन किया था। इसके तहत मंगलवार को गोलाघाट में स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर में नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष/भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में मंदिर में अपने साथियों और भाजपा नगर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर पूरे मंदिर को पानी से धोया। इसके बाद मूर्तियों की साफ-सफाई किए।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाने का किया आग्रह
 प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर स्वच्छता अभियान के तहत पूरे जनपद में मंदिरों की सफाई अभियान कार्यक्रम चल रहा है। इसके अंतर्गत गोलाघाट में स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर में सफाई की गई। उन्होंने कहा कि करीब पांच सौ वर्षों बाद रामलला अपने घर में विराजमान होंगे जिससे पूरे हिंदू और सनातन समाज में अपार खुशी एवं उत्साह है। आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में पूजा-पाठ व प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट एवं दीप जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया गया।

ये रहे सहयोगी
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी, सोनू गुप्ता, अनिल वर्मा, कैलाश वर्मा, डिम्पल वर्मा, अरुण तिवारी, सन्तोष महाराज, आनंद तिवारी, गोपाल जी, शैलेंद्र, सुधीर, बृजेश सिंह, राजेश चौधरी, दिनेश रावत, निगम रावत आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें