यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में 22 दिसंबर को नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में
Ghazipur News : महाकाली मंदिर परिसर में लगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों मरीजों ने कराई जांच
Dec 22, 2024 18:40
Dec 22, 2024 18:40
Ghazipur News : यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में 22 दिसंबर को नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान 20 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए, जिन्हें निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी। ऑपरेशन 28 दिसंबर को मां दुलेश्वरी नेत्र चिकित्सालय में किया जाएगा। डॉ. एके राय ने बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क होगा।
मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क होगा ऑपरेशन
नेत्र परीक्षण शिविर में प्रमुख समाज सेविका मीरा राय, शिवानंद तिवारी, उपेंद्र प्रजापति, सत्यम प्रजापति, सुशांत राय और गोरखनाथ सिंह यादव जैसे कई लोग उपस्थित थे। शिविर का आयोजन स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी सहायक पहल साबित हुआ। मोतियाबिंद के मरीजों को इस ऑपरेशन से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। चिकित्सालय द्वारा किए जा रहे निशुल्क ऑपरेशन से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी मदद मिलेगी।
सैकड़ों मरीजों ने कराई अपनी आंखों की जांच
इस चिकित्सा शिविर के दौरान, सैकड़ों मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और कई लोगों को उचित उपचार की सलाह दी गई। मोतियाबिंद के ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क होने से मरीजों में खुशी की लहर है। 28 दिसंबर को होने वाले ऑपरेशन को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस आयोजन में उपस्थित समाज सेवियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान को सराहा और इस पहल को सराहा।
Also Read
22 Dec 2024 11:35 PM
बनारस बार एसोसिएशन एवं दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम रविवार को आया। जिसमें सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर... और पढ़ें