Ghazipur News : गंगा किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

गंगा किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
UPT | गंगा किन्नर के हत्यारे को पुलिस ने मीडिया के सामने किया पेश

Jan 03, 2025 17:42

जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 दिसंबर को गंगा किन्नर हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Jan 03, 2025 17:42

Ghazipur News : जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर को हुए गंगा किन्नर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वर्चस्व और आपसी रंजिश के चलते हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

मुखबिर की सूचना से खुला मामला
पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सत्यम राम अपने तीन साथियों के साथ अगस्ता बाजार के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो टीमें बनाईं और अगस्ता रोड के पास राजादी गांव में आरोपियों को धर दबोचा।

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
गिरफ्तारी के दौरान सत्यम राम के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, उसके साथी अजय राम के पास से 32 बोर की देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों से पूछताछ में अन्य सहयोगियों के नाम भी उजागर हुए।



वर्चस्व की लड़ाई बनी हत्या की वजह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गंगा किन्नर और बिट्टू किन्नर के बीच लंबे समय से गाने-बजाने और भीख मांगने के क्षेत्रों को लेकर विवाद चल रहा था। रानी किन्नर भी गंगा किन्नर को अपने रास्ते का रोड़ा मानती थी। इन कारणों से बिट्टू किन्नर, उसका साथी किशन और रानी किन्नर ने मिलकर सत्यम और अन्य सहयोगियों के साथ हत्या की साजिश रची।

हत्या में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार
गंगा किन्नर की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सत्यम राम, अजय राम, रानी किन्नर और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य सहयोगियों पर भी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

7 Jan 2025 09:11 PM

जौनपुर Jaunpur News :  करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

पांच जनवरी को खेत पर काम करने गए किसान दंपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दंपत्ति की पुत्री सरिता कुमारी... और पढ़ें