आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत वर्तमान परिवारों के 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को पृथक से पांच लाख रूपए तक का टॉप अप कवर प्रदान किया जाएगा।
70 वर्ष के हैं तो बनवा लें आयुष्मान कार्ड : अलग से मिलेगा पांच लाख रुपये तक का कवर, जल्द करें आवेदन
Nov 29, 2024 15:11
Nov 29, 2024 15:11
Ghazipur News : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त पांच लाख रुपये तक का टॉप-अप कवर मिलेगा। यह टॉप-अप कवर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को मिलने वाली पांच लाख रुपये की राशि के अतिरिक्त होगा। इसलिए 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों से अपील की जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग प्रतिवर्ष ₹ 5 लाख का कवर पाएंगे
मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब तक जिले में 3500 से अधिक बुजुर्गों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों, चाहे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, को इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे परिवार जो वर्तमान में योजना से आच्छादित नहीं हैं, उनके 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को पांच लाख रूपए प्रति परिवार प्रति वर्ष का कवर फ्लोटर आधार पर अनुमन्य होगा।
अन्य स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं
उन्होंने ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को वर्तमान योजना में बने रहने और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सम्मिलित होने का विकल्प चयनित करने के लिए एक ही बार अवसर प्रदान किया जाएगा। 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जिन्होंने निजी स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले रखा है या ईएसआईसी के लाभार्थी हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ अनुमन्य होगा।
जनपद में 3500 से अधिक आयुष्मान कार्ड तैयार
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 15 सरकारी और प्राइवेट अस्पताल सूचिबद्ध हैं। जिले में 3500 से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। इस योजना के तहत 26 विशेषताओं से संबंधित बीमारियों के 1900 से अधिक पैकेज के अंतर्गत निःशुल्क इलाज दिया जाता है।
ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए Beneficiary.nha.gov.in पर लॉगिन करना होगा। आधार नंबर दर्ज करने पर लिंक मोबाईल नं0 पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी करना होगा और इसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल पर प्ले स्टोर से Ayushman ऐप डाउनलोड करके भी आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाया जा सकता है। किसी भी तरह की जानकारी टोल फ्री नं0 1800 1800 4444 से प्राप्त की जा सकती है। योजना की पात्रता के लिए एक मात्र शर्त 70 वर्ष की आयु की पूर्णता होगी और आयु की गणना आधार कार्ड पर अंकित आयु के आधार पर की जाएगी। योजना के लिए एक मात्र दस्तावेज आधार कार्ड मान्य होगा।
Also Read
29 Nov 2024 05:51 PM
जनपद के बसनियां चट्टी स्थित शहीद स्तंभ पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें में पूर्व भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए... और पढ़ें