Ghazipur News : जसविंदर कौर ने पावरलिफ्टिंग में जीता रजत पदक, जनपद का मान बढ़ाया...

जसविंदर कौर ने पावरलिफ्टिंग में जीता रजत पदक, जनपद का मान बढ़ाया...
UPT | कोच के साथ पावरलिफ्टर जसविंदर कौर।

May 24, 2024 18:04

तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी चेन्नई में चल रहे आल इंडिया यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा...

May 24, 2024 18:04

Ghazipur News : तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी चेन्नई में चल रहे आल इंडिया यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा जसविंदर कौर ने 69 किग्राभार वर्ग में कुल 545 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। जसविंदर कौर ने भारतीय पावर लिफ्टिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए कांस्य पदक प्राप्त किया था।

खिलाड़ियों व कोच को सम्मानित करेगा महाविद्यालय 
जसविंदर की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारियों सहित सचिव कुणाल शर्मा तथा प्राचार्य प्रो. वीके राय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम में कुल 6 महिला और 7 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता अभी जारी है। सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम मैनेजर डा. विजय कुमार राय ने सूचना भेजी है कि अभी और खिलाड़ी पदक जीत सकते हैं। जसविंदर ने महाविद्यालय के साथ-साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। टीम वापस आने पर महाविद्यालय द्वारा टीम के खिलाड़ियों और टीम कोच संजय राय को सम्मानित किया जाएगा।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें