सपा विधायक का बेतुका बयान : ठंड में संगम में डुबकी लगाकर आदमी मरेगा क्या? बोले- सरकार जालिम, मैं मुस्लिमों को कुंभ में लेकर जाऊंगा

ठंड में संगम में डुबकी लगाकर आदमी मरेगा क्या? बोले- सरकार जालिम, मैं मुस्लिमों को कुंभ में लेकर जाऊंगा
UPT | सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह

Jan 05, 2025 15:53

सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि यदि मुसलमान कुंभ में नहाना चाहते हैं, तो वह उन्हें स्वयं लेकर जाएंगे। विधायक ने यह भी सवाल उठाया कि इतनी ठंड में कुंभ नहाकर कोई मरेगा क्या...

Jan 05, 2025 15:53

Ghazipur News : सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि यदि मुसलमान कुंभ में नहाना चाहते हैं, तो वह उन्हें स्वयं लेकर जाएंगे। विधायक ने यह भी सवाल उठाया कि इतनी ठंड में कुंभ नहाकर कोई मरेगा क्या। आरोप लगाया कि वहां पानी और व्यवस्थाएं दोनों ही खराब हैं। उनका कहना था कि कुंभ में केवल पैसे की बर्बादी हो रही है और यह जालिम हुकूमत है। यह बयान उन्होंने शनिवार को जमानिया में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में दिया। जब कुंभ में मुसलमानों के बैन की मांग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने यह बात कही।

सरकार पर बोला हमला
ओम प्रकाश सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक नहीं बल्कि जुल्म करने वाली है। उनका कहना था कि यह पहली बार है जब लोकतांत्रिक सरकार जुल्म कर रही है और भाजपा की सरकार एक फासिस्ट सरकार की तरह काम कर रही है। यह सरकार केवल खुदाई करना जानती है। लोगों के घर देना नहीं।



खुदाई की सरकार है ये
विधायक ने आगे कहा कि यह सरकार सिर्फ "खुदाई करने वाली सरकार" है, जो घर बनाने में नहीं, बल्कि तोड़ने में यकीन रखती है। उन्होंने संभल में खुदाई के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोग कोई बेहतर कार्य नहीं कर रहे हैं और जो भी कर रहे हैं, उसमें नुकसान ही हो रहा है

Also Read

गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समर्पित की आहुतियां

6 Jan 2025 09:00 PM

गाजीपुर Ghazipur News : गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समर्पित की आहुतियां

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में चल रहे गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन आज यज्ञ पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा... और पढ़ें