Ghazipur News : विश्व योग दिवस की बड़ी तैयारी में जुटा प्रशासन, ग्राम पंचायत स्तर पर भी उत्साह...

विश्व योग दिवस की बड़ी तैयारी में जुटा प्रशासन, ग्राम पंचायत स्तर पर भी उत्साह...
UPT | योग करते पुलिस कप्तान

Jun 19, 2024 17:48

दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को भव्य आयोजन पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में होगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। शासन की ओर से भव्य योग कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए...

Jun 19, 2024 17:48

Ghazipur News : दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को भव्य आयोजन पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में होगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। शासन की ओर से भव्य योग कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके पूर्व जनपद में योग सप्ताह का आयोजन 15 जून से कराया जा रहा है। जिसमें जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील, विकास खंड और ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

एसपी ने किया योगाभ्यास 
जनपद के विभिन्न स्थलों पर आज सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम कराये गये। पुलिस लाइन सभागार में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेन्टर महाहर के योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं सय्यद सलमान हैदर द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने योगाभ्यास किया। इस दौरान प्रशिक्षक ने योग प्रशिक्षण देते हुए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, विकास खण्ड मनिहारी, आरएसी नन्दगंज, ग्राम पंचायत बसिला एवं अन्य स्थलो पर योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया।

Also Read

चार माह का वेतन न मिलने से मीटर रीडर हड़ताल पर, 32 माह का पीएफ भी अटका 

8 Jul 2024 04:22 PM

जौनपुर Jaunpur News : चार माह का वेतन न मिलने से मीटर रीडर हड़ताल पर, 32 माह का पीएफ भी अटका 

बिजली विभाग के मीटर रीडरों ने सोमवार से किया काम बंदकर बेमियादी हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों का कहना है कि चार महीने से वेतन नहीं मिला है। कंपनी की तरफ से 32 महीने का पीएफ भी रोक दिया... और पढ़ें