Ghazipur News : छठ पूजा के दौरान गंगा में समाए दो नाबालिग, जानें कैसे हुआ दिल दहलाने वाला हादसा... 

छठ पूजा के दौरान गंगा में समाए दो नाबालिग, जानें कैसे हुआ दिल दहलाने वाला हादसा... 
UPT | गंगा में डूबे नाबालिगों के रोते बिलखते परिजन।

Nov 08, 2024 16:29

जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह छठ पूजा में नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में चले गए, जिससे वे गंगा नदी में डूब गए। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने...

Nov 08, 2024 16:29

Ghazipur News : जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह छठ पूजा में नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में चले गए, जिससे वे गंगा नदी में डूब गए। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत डूबे दोनों किशोर की तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों को निकालकर सीएचसी रेवतीपुर ले जाया गया। जहां से गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ऐसे हुआ हादसा
बता दें कि दोनों किशोर अपने परिजनों के साथ छठ मनाने गंगा घाट गए थे। इसी दौरान स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में डूब गए। मृत अरुण की मां मखतुनिया ने बताया कि उसके तीन पुत्र हैं, जिसमें मृतक सबसे छोटा था। वह कक्षा 9 का विद्यार्थी था। वहीं, मृत सर्वजीत की मां चंदा ने भी बिलखते हुए बताया कि उनके दो पुत्र हैं, जिसमें मृतक सबसे बड़ा था और वह भी कक्षा 9 का छात्र था। 

क्या कहती है पुलिस
बताया जाता है कि गंगा तट पर छठ मनाने वे परिवार के साथ गए थे। अपने ही गांव के एक दोस्त अरुण के साथ नदी में स्नान करने लगे। जहां नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि गंगा में डूबे दोनों किशोरों की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें