गाजीपुर जिले के फूलनपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने हत्या की आशंका जताकर अंत्येष्टि रुकवाई। रिश्तों में खटास और तलाक का मामला विवाद का कारण बना।
युवक की संदिग्ध हालात में मौत : हत्या की आशंका पर पत्नी ने रोकी अंत्येष्टि, पुलिस ने जांच शुरू की
Nov 29, 2024 14:14
Nov 29, 2024 14:14
Ghazipur News : गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फूलनपुर में एक युवक की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों ने दावा किया कि अमित ने आत्महत्या की है, लेकिन इस मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
रिश्तों में खटास बनी विवाद का कारण
अमित और उसकी पत्नी मनीषा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मनीषा अपने मायके में रह रही थी और दोनों का संबंध विच्छेद का मामला अदालत में विचाराधीन है। अमित की मौत के बाद जब परिवार उसकी अंत्येष्टि की तैयारी कर रहा था, तभी मनीषा ने मौके पर पहुंचकर शव को अंतिम संस्कार के लिए रोक दिया।
पुलिस ने किया मामला शांत
मनीषा ने पति की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस को जांच की मांग की। मामले को लेकर विवाद बढ़ा तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने परिवार को समझाने के बाद अंत्येष्टि की प्रक्रिया पूरी कराई।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस ने अमित की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से जांच की जा रही है। मनीषा के आरोप और परिवार के बयानों को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
ग्रामीणों में फैली सनसनी
फूलनपुर में इस घटना के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। लोग मौत के कारणों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस की जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी।
ये भी पढ़े : बदायूं में पुलिस अलर्ट : संभल हिंसा के बाद पहला जुमा, ड्रोन और PAC के साथ संवेदनशील इलाकों में गश्त
Also Read
29 Nov 2024 05:51 PM
जनपद के बसनियां चट्टी स्थित शहीद स्तंभ पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें में पूर्व भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए... और पढ़ें