कैंट जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी ने एक तस्कर को हिरासत में लिया है। उसके कब्जे से चार करोड़ रुपये के गोल्ड के आभूषण बरामद हुए हैं। ये आभूषण गुजरात के राजकोट से बिहार के पटना ले जाया जा रहा...
Varanasi News : जीआरपी ने पकड़ा चार करोड़ का सोना, गुजरात से जा रहा था पटना, जानें डिटेल...
Oct 07, 2024 17:17
Oct 07, 2024 17:17
चेकिंग अभियान में मिली सफलता
कैंट जीआरपी द्वारा दुर्गा पूजा त्यौहार के मद्देनजर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर चेकिंग के दौरान राजेश के पास से एक बैग में सोने के आभूषण मिले हैं। ये आभूषण राजेश पटना के तीन व्यापारियों को देने के लिए जा रहा था। उसके पास से लगभग 4 किलोग्राम सोना मिला है, जो मिले इनवॉइस के अनुसार चार करोड़ रुपये से अधिक का है।
राजकोट के कारोबारी का है सोना
आरोपी राजेश ने बताया कि गुजरात के राजकोट निवासी श्री हरि आर्नामेंट के मालिक तरुण भाई का है। वह पैसे के लिए सप्लाई करने का काम करता है। वह सोने को विधिवत बैग में पुष्पा मूवी के स्टाइल में ले जा रहा था। जिसमें ऊपर से कपड़े रखे हुए थे। बैग के दूसरी तरफ से निकालने का रास्ता बना हुआ था। बैग में जीपीएस ट्रैकिंग उपकरण भी रखे हुए थे, जिससे सोने का लोकेशन घर बैठे ही देखा जा रहा था।
इनकम टैक्स टीम कर रही जांच
जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसकी चेकिंग करने पर उसके पास से लगभग 4 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ है। इतनी भारी मात्रा में सोना ले जाने का उसके पास कोई भी सुरक्षा के साधन नहीं थे। इसकी जांच इनकम टैक्स टीम कर रही है।
Also Read
27 Dec 2024 07:48 PM
उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भड़क गए। ठेकेदारों द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ... और पढ़ें