तमिल श्रद्धालुओं का छठवां दल काशी तमिल संगमम-2 में शामिल होने के लिए "कावेरी" काशी पहुंच चुका है। काशी में तमिल से आए मेहमानों का ‘वणक्कम काशी’ कहके अभिवादन किया गया हैं।
काशी तमिल संगमम : तमिल से आए मेहमानों का काशी में हुआ स्वागत, छठवें दल में शामिल है लेखकों का समूह
Dec 27, 2023 16:02
Dec 27, 2023 16:02
- काशी के मंदिर कराएगी दक्षिण भारत का अहसास
- एकेडमिक सत्र में शामिल होंगा तमिल लेखको का समूह
मेहमानों के लिए विशेष तैयारी
काशी में आए मेहमानों के लिए विशेष तरह की तैयारी की गई हैं। इस यात्रा में मेहमानों को तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश दोनों की कला संस्कृति की झलक दिखाई देगी। इसके अलावा मेहमान काशी विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, सारनाथ, हनुमान घाट, गंगा आरती सहित अन्य की स्थानों का भ्रमण करते हुए प्रयागराज और फिर अयोध्या का भी भ्रमण करेंगे।
मंदिर में दिखेगा दक्षिण भारत का अहसास
दक्षिण भारत से काशी आने वाले लोग सुब्रह्मण्य भारती के घर के साथ म्यूजियम का दीदार कर रहे हैं। इतना ही नहीं काशी में कांची कामकोटि पीठ है, जो दक्षिण भारत की वास्तुकला पर बनी है। इस मंदिर के शिखर पर तमाम देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित है। यही नहीं, काशी तमिल संगमम-2 के दौरान वाराणसी आने वाले सभी डेलिगेस्ट को काशी के मिनी तमिलनाडु यानी तमिल कॉलोनी का दीदार कराया जा रहा है, ताकि सदियों पहले जुड़ा यह नाता फिर से उतना ही गहरा हो सके।
ये भी पढ़े: शराब की दुकानों पर मारा छापा, देशी और बीयर की हुई जांच पड़ताल
Also Read
29 Nov 2024 05:51 PM
जनपद के बसनियां चट्टी स्थित शहीद स्तंभ पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें में पूर्व भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए... और पढ़ें