आईआईटी बीएचयू ने अपने पहले दिन के कैंपस प्लेसमेंट का रिजल्ट रविवार को जारी किया। इस बार 89 कंपनियों ने कुल 170 छात्रों को जॉब ऑफर दिए। पहले दिन ही 10 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला, जो कि एमएनसी कंपनियों द्वारा ऑफर किया गया है।
IIT BHU में नौकरियों की बहार : कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को मिले करोड़ों के ऑफर
Dec 03, 2024 01:48
Dec 03, 2024 01:48
- 10 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज
- एमएनसी कंपनियों द्वारा किया गया ऑफर
- प्लेसमेंट में साल दर साल बढ़ी औसत सैलरी
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 30 नवंबर की रात से शुरू हुआ। पहले स्लॉट में रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक और दूसरे स्लॉट में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक साक्षात्कार हुआ। पहले दिन इन दो स्लॉट्स के दौरान कुल 160 कंपनियों ने 432 ऑफर्स दिए, जिनमें 87 कंपनियों ने 399 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर किया। इसके साथ ही, 71 कंपनियों ने 262 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) दिए, और 89 कंपनियों ने 170 छात्रों को जॉब ऑफर किए।
300 कंपनियों का हिस्सा बनने का मौका
आईआईटी बीएचयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार 300 कंपनियां 1506 छात्रों का साक्षात्कार लेंगी। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जॉब ऑफर देना है, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। पहले दिन जिन प्रमुख कंपनियों ने साक्षात्कार लिया, उनमें डेटाब्रिक्स, प्लूटस रिसर्च, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट, वेल्सफार्गो, ओरेकल, और ट्रिलॉजी जैसी बड़ी कंपनियां शामिल थीं।
साल दर साल बढ़ी औसत सैलरी
आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट में साल दर साल औसत सैलरी बढ़ रही है। पिछले तीन सालों के आंकड़े देखें तो 2020-21 में औसत सैलरी 17.81 लाख रुपये थी, जबकि 2021-22 में यह बढ़कर 21.89 लाख रुपये हो गई। 2022-23 में औसत सैलरी 22.77 लाख रुपये रही और इस साल 2023-24 में यह 22.56 लाख रुपये रही। इस साल भी औसत पैकेज में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।
इंटर्नशिप और जॉब ऑफर्स में बदलाव
पिछले साल के मुकाबले इस साल इंटर्नशिप ऑफर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। 2022 में 77 कंपनियों ने 353 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर दिया था, जबकि इस बार 87 कंपनियों ने 399 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर दिया। वहीं, प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) में इस बार कमी आई है। 71 कंपनियों ने 262 छात्रों को PPOs दिए, जो पिछले साल के मुकाबले कम हैं। हालांकि, जॉब ऑफर्स में इस बार पिछले साल के मुकाबले वृद्धि हुई है।
Also Read
4 Dec 2024 02:17 PM
यूपी कॉलेज में नमाज को लेकर विवाद उत्पन्न होने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कॉलेज परिसर पहुंचे। उन्होंने अपने पुलिस बल के साथ परिसर में पैदल मार्च किया... और पढ़ें