आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा : मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, 22 नवंबर को नई दिल्ली में होगी बैठक

मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, 22 नवंबर को नई दिल्ली में होगी बैठक
UPT | आईएमएस बीएचयू

Nov 21, 2024 12:31

आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा के लिए पांच अगस्त 2018 को बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागार में स्वास्थ्य मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बीच एमओयू किया गया था।

Nov 21, 2024 12:31

Short Highlights
  • आईएमएस बीएचयू में मिलेंगी एम्स जैसी सेवाएं
  • 2018 की गई थी घोषणा
  • 22 नवंबर को होनी है बैठक
Varanasi News : आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा प्रदान कराने की दिशा में एक बार फिर से नए सिरे से एमओयू की तैयारी पूरी कर ली गई है। संस्थान स्तर पर सभी कागजी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में 22 नवंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इस बैठक के लिए आवश्यक कागजात के साथ निदेशक समेत विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी बृहस्पतिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

अगस्त 2018 में हुआ था पहला एमओयू
आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा के लिए पांच अगस्त 2018 को बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागार में स्वास्थ्य मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बीच एमओयू किया गया था। इस एमओयू के तहत आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करने की घोषणाएं की गई थीं। हालांकि, छह साल बीत जाने के बाद भी कई सुविधाएं अभी तक पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि देशभर में एम्स के संचालन में जितनी स्वास्थ्य मंत्रालय की भागीदारी है, उतनी अभी तक यहां नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें : नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश : 6 महीने से चल रहा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया

नए एमओयू की आवश्यकता
अब नए सिरे से एमओयू होने के बाद यहां एम्स जैसी सुविधा में स्वास्थ्य मंत्रालय की भागीदारी मुख्य होगी। आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा पर एमओयू के लिए सितंबर में दो बार दिल्ली में बैठक हो चुकी है। दो चरण की इस बातचीत के बाद भी एमओयू पर मुहर नहीं लग पाई है। अब आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार के साथ ही कुछ और वरिष्ठ अधिकारी और विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी फिर दिल्ली की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। इस बार चर्चा है कि महत्वपूर्ण फैसला हो सकेगा।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया
स्वास्थ्य मंत्रालय में आईएमएस में एम्स जैसी सुविधा के लिए 22 नवंबर को एमओयू के लिए बैठक दिल्ली में होनी है। इसकी सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संभावना है कि इस बार एमओयू की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद मरीजों की सुविधाओं में भी इजाफा होगा। प्रो. एसएन संखवार, निदेशक, आईएमएस बीएचयू ने कहा कि इस एमओयू के बाद आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।इसके साथ ही, संस्थान में नए विभाग और सुविधाएं की शुरूआत की जा सकेंगी।

Also Read