महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : विधि संकाय के छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला, जानिए क्या लगाया आरोप...

विधि संकाय के छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला, जानिए क्या लगाया आरोप...
UPT | पुतला फूंकते छात्र

Jun 21, 2024 19:17

वाराणसी के सिगरा स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीए एलएलबी (BA LLB) ऑनर्स (HONS) के छात्रों द्वारा विद्यापीठ के कुलपति व विधि संकाय के संकायाध्यक्ष का पुतला फूंका...

Jun 21, 2024 19:17

Varanasi News : वाराणसी के सिगरा स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीए एलएलबी (BA LLB) ऑनर्स (HONS) के छात्रों द्वारा विद्यापीठ के कुलपति व विधि संकाय के संकायाध्यक्ष का पुतला फूंका । छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें बीए एलएलबी ऑनर्स की जगह बीए रेगुलर की डिग्री दी जा रही है। छात्रों के साथ एक तरह का फ्राड किया जा रहा है। इसको लेकर छात्रों ने विरोध करते हुए कुलपति से मुलाकात की, तो आरोप है कि छात्रों को ही डराया जा रहा है 

कोर्स बदलने का लगाया आरोप
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि संकाय के बीए एलएलबी ऑनर्स के छात्रों द्वारा शुक्रवार को कुलपति आनंद कुमार त्यागी एवं विधि संकाय के डीन का विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक भवन के सामने पुतला फूंका। छात्र रौनक जायसवाल ने बताया कि 2019 मे विधि के छात्रों का प्रवेश बीए एलएलबी ओनर्स के नाम पर लिया गया था। छात्रों के प्रवेश पत्र फीस राशि एवं प्रश्न पत्रों पर भी बीए ऑनर्स लिखा हुआ हैं। अब 9 सेमेस्टर बीत जाने के बाद विद्यापीठ द्वारा बताया जा रहा है कि आपका प्रवेश बीए एलएलबी ऑनर्स में नहीं है। आपका प्रवेश बीए एलएलबी रेगुलर में किया गया है।

छात्रों पर कार्रवाई कर डराने का आरोप
रौनक जायसवाल ने आगे बताया कि पूरे विषय को लेकर ज़ब कुलपति व अन्य सक्षम अधिकारीओ से बात की गई, तो उल्टा छात्रों पर ही कार्रवाई किए जाने की बात कर मामला शांत रखने की बात कहीं गई। जिसके कारण छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंकने का काम किया है।

Also Read

बनारस स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस में DRI ने की छापेमारी, करोड़ों का विदेशी सोना बरामद

8 Jul 2024 06:51 PM

वाराणसी Varanasi News : बनारस स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस में DRI ने की छापेमारी, करोड़ों का विदेशी सोना बरामद

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन से करोड़ों का विदेशी सोना के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। और पढ़ें