थाना जलालपुर पुलिस ने 24 वर्षीय युवक की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कार बरामद की है। मामूली विवाद पर मकरा चौराहे पर दबंगों ने उसको कार से कुचल दिया।
मामूली विवाद में कार से कुचलकर युवक की हत्या : तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद
Nov 29, 2024 19:15
Nov 29, 2024 19:15
कई बार कुचला
घटना के बारे में बताया गया कि रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर (24) का किसी बात को लेकर ग्राम लोहगाजर के निवासी तीन युवकों छोटू सिंह, रोहित सिंह और अविनाश सिंह से विवाद हुआ था। आरोप है कि गुस्साए तीनों आरोपियों ने पंकज राजभर को अपनी स्वीफ्ट कार से टक्कर मारी और उसे कई बार कुचल डाला। इस घटना में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेत हो गया।
घटना के बाद परिजन उसे तुरंत वाराणसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
घटना के बाद पंकज के परिजन उसे तुरंत वाराणसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी की अगुआई में पुलिस टीम ने क्षेत्र में छानबीन की। शुक्रवार रात को सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक सिंह उर्फ छोटू, रोहित कुमार सिंह और अविनाश सिंह शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से गांव में शांति का माहौल बना है। यह घटना गांव में काफी चर्चा का विषय बन गई है और स्थानीय लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : निजीकरण के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में सांसद चंद्रशेखर, सीएम योगी को लिखा पत्र, बोले- नौकरी और आरक्षण छीनने का एक और मास्टर स्ट्रोक
Also Read
10 Dec 2024 10:01 AM
मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने के सर्वेक्षण के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। उनका तर्क है कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में किसी भी प्रकार के सर्वेक्षण पर रोक लगा रखी है। और पढ़ें