यूपी के जौनपुर जिले में रहने वाले युवक अतुल सुभाष ने बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली। अतुल के शव के पास से 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है...
दो मांओं का हाल-ए-दिल : अतुल सुभाष की मम्मी का रोकर बुरा हाल, सास कर रही बेटी निकिता की तरफदारी
Dec 11, 2024 20:02
Dec 11, 2024 20:02
बच्चे के बाद बढ़ गई खुशियां
वहीं जब शादी के बाद जब उनके घर में एक बच्चा हुआ, तो खुशियां और भी बढ़ गईं। लेकिन इसके बाद पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव और कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि, यह मतभेद अतुल सुभाष की जान लेने के बावजूद भी नहीं सुलझ पाए और अतुल ने घरेलू तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली।
अतुल की मां ने बहू पर लगाए आरोप
अतुल सुभाष के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा काफी तनाव में था और उसे बेंगलुरु से जौनपुर तक अदालत की तारीखों के लिए कम से कम 40 बार यात्रा करनी पड़ी थी। अतुल की मां ने अपने बेटे की मौत के बाद कहा, "मेरे बेटे को बहू और उसके परिवार वालों ने बहुत परेशान किया। लेकिन मेरे बेटे ने सब कुछ अपने ऊपर लिया और हमें किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने दी। वह अंदर ही अंदर जलता रहा।" अतुल के पिता ने बताया कि अतुल ने उन्हें बताया था कि फैमिली कोर्ट ने न्यायपूर्ण तरीके से कार्रवाई नहीं की। वह बेंगलुरु और जौनपुर के बीच कई बार यात्रा करता रहा और जब एक मामला खत्म होता, तो उसकी पत्नी नए आरोप लगाकर फिर से केस कर देती थी। इस सबके बावजूद, वह निराश था, लेकिन उसने कभी हमें कष्ट नहीं होने दिया।
#WATCH | A 34-year-old deputy general manager of a private firm in Karnataka's Bengaluru, Atul Subhash died by suicide on Monday, leaving behind a 24-page suicide note accusing his wife, her family members, and a judge of "explicit instigation for suicide, harassment, extortion,… pic.twitter.com/crEa17gs7H
— ANI (@ANI) December 10, 2024
पत्नी ने सेटलमेंट के लिए मांगे थे 3 करोड़ रुपये
बता दें कि अतुल ने सुसाइड से पहले जो नोट छोड़ा है, उसमें उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने उनपर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए तीन करोड़ रुपये की मांग की है। वहीं बच्चे की देखभाल के लिए अलग से रकम की मांग की गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर सवाल उठाए।
क्या बोली अतुल की सास
दूसरी तरफ, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां ने इस बारे में ऑन कैमरा बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो अपनी बात वकील के माध्यम से रखेंगे, इतना ही नहीं, बार-बार पूछने पर वो नाराज भी हो गए। दरअसल, जब निकिता की मां से फोन पर इस मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पहले तो कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लेकिन जब बार-बार सवाल किया गया, तो उन्होंने आरोप लगाया कि अतुल ने ही अपनी बेटी निकिता को प्रताड़ित किया।
जौनपुर : अतुल के ससुराल पक्ष के लोग कैमरा देख भड़के। पत्रकार ने कहा कि आप हम लोगों से बात तो कर लीजिए, इस पर जवाब दिया गया कि हम लोग तब तक बात नहीं करेंगे जब तक हमारा वकील नहीं आएगा। @jaunpurpolice #JusticeForAtulSubhash #AtulSubhash #NikitaSinghania pic.twitter.com/zUFidSkq3u
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 11, 2024
निकीता की मां ने लगाया आरोप
निकिता की मां ने बताया कि जब वह बेंगलुरु में थीं, तब अतुल ने उनकी बेटी के साथ बुरी तरह से मार-पीट की थी। इसके बाद, वह उसे जौनपुर भेजने के लिए टिकट करवा कर भेज दिया था। उन्हीं घटनाओं के बाद ही कोर्ट में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में, अतुल के साले यानी निकिता के भाई ने ज्यादा कुछ नहीं कहा। वह बस मीडिया से फोटो और वीडियो न लेने की मांग करता रहा और लीगल एक्शन की चेतावनी देता रहा।
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष का आखिरी पोस्ट : जब आप पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा, ट्रंप और मस्क से क्या मदद मांगी...
Also Read
11 Dec 2024 07:40 PM
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के बीच बुधवार को IIT BHU के निदेशक कार्यालय के समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। और पढ़ें