दो मांओं का हाल-ए-दिल : अतुल सुभाष की मम्मी का रोकर बुरा हाल, सास कर रही बेटी निकिता की तरफदारी

अतुल सुभाष की मम्मी का रोकर बुरा हाल, सास कर रही बेटी निकिता की तरफदारी
UPT | Atul Subhash Suicide Case

Dec 11, 2024 20:02

यूपी के जौनपुर जिले में रहने वाले युवक अतुल सुभाष ने बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली। अतुल के शव के पास से 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है...

Dec 11, 2024 20:02

Jaunpur News : यूपी के जौनपुर जिले में रहने वाले 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले अतुल ने सोशल मीडिया पर एक 1.21 घंटे का वीडियो शेयर किया। साथ ही अतुल के शव के पास से 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। बताया जा रहा है कि अतुल बहुत ही पढ़े-लिखे व्यक्ति थे। उन्होंने एआई इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और बेंगलुरु में उन्हें एक नौकरी भी मिली। 2019 में उनके माता-पिता ने उनकी शादी करवाई।

बच्चे के बाद बढ़ गई खुशियां
वहीं जब शादी के बाद जब उनके घर में एक बच्चा हुआ, तो खुशियां और भी बढ़ गईं। लेकिन इसके बाद पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव और कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि, यह मतभेद अतुल सुभाष की जान लेने के बावजूद भी नहीं सुलझ पाए और अतुल ने घरेलू तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली।



अतुल की मां ने बहू पर लगाए आरोप
अतुल सुभाष के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा काफी तनाव में था और उसे बेंगलुरु से जौनपुर तक अदालत की तारीखों के लिए कम से कम 40 बार यात्रा करनी पड़ी थी। अतुल की मां ने अपने बेटे की मौत के बाद कहा, "मेरे बेटे को बहू और उसके परिवार वालों ने बहुत परेशान किया। लेकिन मेरे बेटे ने सब कुछ अपने ऊपर लिया और हमें किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने दी। वह अंदर ही अंदर जलता रहा।" अतुल के पिता ने बताया कि अतुल ने उन्हें बताया था कि फैमिली कोर्ट ने न्यायपूर्ण तरीके से कार्रवाई नहीं की। वह बेंगलुरु और जौनपुर के बीच कई बार यात्रा करता रहा और जब एक मामला खत्म होता, तो उसकी पत्नी नए आरोप लगाकर फिर से केस कर देती थी। इस सबके बावजूद, वह निराश था, लेकिन उसने कभी हमें कष्ट नहीं होने दिया।
पत्नी ने सेटलमेंट के लिए मांगे थे 3 करोड़ रुपये
बता दें कि अतुल ने सुसाइड से पहले जो नोट छोड़ा है, उसमें उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने उनपर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए तीन करोड़ रुपये की मांग की है। वहीं बच्चे की देखभाल के लिए अलग से रकम की मांग की गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर सवाल उठाए।

क्या बोली अतुल की सास
दूसरी तरफ, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां ने इस बारे में ऑन कैमरा बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो अपनी बात वकील के माध्यम से रखेंगे, इतना ही नहीं, बार-बार पूछने पर वो नाराज भी हो गए। दरअसल, जब निकिता की मां से फोन पर इस मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पहले तो कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लेकिन जब बार-बार सवाल किया गया, तो उन्होंने आरोप लगाया कि अतुल ने ही अपनी बेटी निकिता को प्रताड़ित किया। 
निकीता की मां ने लगाया आरोप
निकिता की मां ने बताया कि जब वह बेंगलुरु में थीं, तब अतुल ने उनकी बेटी के साथ बुरी तरह से मार-पीट की थी। इसके बाद, वह उसे जौनपुर भेजने के लिए टिकट करवा कर भेज दिया था। उन्हीं घटनाओं के बाद ही कोर्ट में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में, अतुल के साले यानी निकिता के भाई ने ज्यादा कुछ नहीं कहा। वह बस मीडिया से फोटो और वीडियो न लेने की मांग करता रहा और लीगल एक्शन की चेतावनी देता रहा।

ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष का आखिरी पोस्ट : जब आप पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा, ट्रंप और मस्क से क्या मदद मांगी...

Also Read

अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का लक्ष्य

11 Dec 2024 07:40 PM

वाराणसी IIT BHU और NIT जमशेदपुर के बीच समझौता : अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का लक्ष्य

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के बीच बुधवार को IIT BHU के निदेशक कार्यालय के समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। और पढ़ें