अतुल ने अपने सोशल मीडिया पर किए अंतिम पोस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क से भारतीय पुरुषों के लिए न्याय की अपील की थी...
अतुल सुभाष का आखिरी पोस्ट : जब आप पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा, ट्रंप और मस्क से क्या मदद मांगी...
Dec 11, 2024 18:44
Dec 11, 2024 18:44
क्या था अतुल का आखिरी पोस्ट
दरअसल, अतुल सुभाष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुसाइड से पहले आखिरी पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने, अपनी गहरी हताशा व्यक्त की थी। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा, "जब आप यह पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा। भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है।" आगे उन्होंने एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प को टैग करते हुए लिखा, “एक मृत व्यक्ति आपसे आग्रह कर रहा है कि आप woke ideologies, गर्भपात और DEI (डाइवर्सिटी, इक्विटी, इनक्लूजन) के खिलाफ खड़े हों, ताकि लाखों जिंदगियां बचाई जा सकें।”
A dead man is requesting @elonmusk @realDonaldTrump to save millions of life from Woke Ideologies, Abortion, DEI and restore freedom of speech in India.(more) https://t.co/lCEvAoheu4
— Atul Subhash (@AtulSubhas19131) December 8, 2024
पुरुषों के खिलाफ हो रहा कानूनी अत्याचार
अतुल ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि जब यह संदेश पढ़ा जाएगा, तब तक वह दुनिया में नहीं होंगे और भारत में पुरुषों के खिलाफ हो रहे कानूनी अत्याचारों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी को फिर से बहाल किया जाए और अन्य मुद्दों पर ध्यान दिया जाए।
पत्नी और फैमिली कोर्ट की जज पर लगाए आरोप
अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले वीडियो जारी कर अपनी पत्नी और उसके परिवार पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक को भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि उनका कहना था कि जज ने उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें न्याय नहीं मिला।
इस कंपनी पर लोगों का फूटा गुस्सा
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर लोग अब अतुल के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और उनकी पत्नी की नौकरी छिनने की अपील कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने Accenture कंपनी को टैग किया और मांग की कि अतुल की पत्नी को तुरंत नौकरी से निकाल दिया जाए। एक यूजर ने कंपनी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया, जबकि दूसरे ने सीधा सवाल उठाया कि क्या Accenture हत्यारों को नौकरी देती है? अतुल की पत्नी को नौकरी से निकालने की मांग के बीच Accenture ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है।
पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज की शिकायत
पूरे मामले की जांच करते हुए, बेंगलुरु पुलिस ने सुभाष के भाई बिकास कुमार की शिकायत पर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ FIR दर्ज की है। अतुल ने अपने सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने बताया कि वह लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने जज रीता कौशिक पर भी आरोप लगाए, क्योंकि उनका कहना था कि जज ने उनके पक्ष में फैसला नहीं दिया और उन्हें न्याय से वंचित रखा।
ये भी पढ़े- अतुल सुभाष की मौत पर कंगना रनौत का बयान : बोलीं- 99 प्रतिशत शादियों में पुरुषों की गलती होती है, इसलिए ऐसा...
Also Read
11 Dec 2024 07:40 PM
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के बीच बुधवार को IIT BHU के निदेशक कार्यालय के समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। और पढ़ें