advertisements
advertisements

Jaunpur News : बसपा प्रत्याशी ने पर्चा भरा, बोले- ज्योतिषाचार्य ने दोबारा सांसद बनने का आशीर्वाद दिया

बसपा प्रत्याशी ने पर्चा भरा, बोले- ज्योतिषाचार्य ने दोबारा सांसद बनने का आशीर्वाद दिया
UPT | जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करते बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव।

May 06, 2024 16:35

जिले की राजनीति में सोमवार को बड़ा उलटफेर हुआ। बसपा के नए प्रत्याशी निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव ने नामांकन किया। छह मई को आज जौनपुर में नामांकन का आखिरी दिन था। श्याम सिंह यादव...

May 06, 2024 16:35

Jaunpur News : जिले की राजनीति में सोमवार को बड़ा उलटफेर हुआ। बसपा के नए प्रत्याशी निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव ने नामांकन किया। छह मई को आज जौनपुर में नामांकन का आखिरी दिन था। श्याम सिंह यादव ने दो सेट में अपना पर्चा भरा। इससे पहले पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकलां रेड्डी का टिकट काटकर बसपा के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को जौनपुर से बसपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया।

रात 12 बजे आया मायावती का फोन
नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे पास रात लगभग 12 बजे मायावती का फोन आया था। उन्होंने मुझसे कहा कि आपको हम जौनपुर से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। फिर हमने भी कहा कि जैसा आपका आदेश होगा, हम चुनाव लड़ेंगे। हालांकि मैंने पहले चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया था।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खुदा जब देता है, छप्पर फाड़ के देता है। श्रीकला सिंह का टिकट क्यों काट दिया गया, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले पांच वर्षों में जो कार्य किया है, उसी के आधार पर मैं जानता के बीच जाऊंगा। श्याम सिंह यादव ने कहा कि मुझे एक ज्योतिषाचार्य मिले थे। उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया था कि आप दोबारा सांसद बनेंगे।

Also Read

देवरिया और गाजीपुर के बीच खेला गया अंडर-19 क्रिकेट मैच, जानिए किसका क्या रहा स्कोर...

20 May 2024 01:18 AM

गाजीपुर गाजीपुर खेल न्यूज : देवरिया और गाजीपुर के बीच खेला गया अंडर-19 क्रिकेट मैच, जानिए किसका क्या रहा स्कोर...

उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुए अंडर 19 के अंतर जनपद ट्रायल के... और पढ़ें