जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गांव के छोटेलाल पर अनुसूचित जाति की नवीन परती भूमि पर कब्जा करने और चहारदीवारी बनाकर मकान निर्माण का आरोप है। पीड़ितों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला : बाउंड्रीवाल खड़ी कर मकान निर्माण शुरू करने और विरोध पर मारपीट का आरोप
Jan 17, 2025 15:54
Jan 17, 2025 15:54
लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप
पूर्व प्रधान पति महेंद्र प्रताप ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल हनुमान प्रसाद गुप्ता की मिलीभगत से छोटेलाल ने इस जमीन पर चारदीवारी खड़ी कर दी है और मकान का निर्माण शुरू कर दिया है। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो छोटेलाल ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट पर उतर आया।
गरीब भूमिहीन परिवारों की पीड़ा
गौरतलब है कि इस जमीन पर अनुसूचित जाति के अत्यंत गरीब और भूमिहीन मजदूरों का अधिकार है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन लेखपाल ने छोटेलाल का पक्ष लेते हुए केवल 0.008 हेक्टेयर भूमि पर कब्जे की रिपोर्ट दर्ज की। जबकि, वास्तविक कब्जा पूरी भूमि पर किया गया है।
पीड़ितों की जिलाधिकारी से गुहार
अन्याय से पीड़ित इन परिवारों ने जिलाधिकारी दिनेश चंद्र को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि किसी अन्य क्षेत्र के लेखपाल से निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने अवैध निर्माण को रोकने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी अपील की है।
स्थानीय प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में
यह मामला सरकारी जमीन पर कब्जे से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील बन गया है। हल्का लेखपाल पर लगे आरोपों ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय पर सही कदम नहीं उठाए गए, तो यह विवाद क्षेत्र में तनाव का कारण बन सकता है।
न्याय की उम्मीद और प्रशासन की जिम्मेदारी
पीड़ितों को अब जिलाधिकारी और प्रशासन से न्याय की उम्मीद है। इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई से ही गरीब परिवारों को उनका हक मिल सकेगा। यह घटना प्रशासनिक तंत्र की पारदर्शिता और जिम्मेदारी की परीक्षा है।
ये भी पढ़े : Ayodhya News : भाजपा में चुनावी चिकचिक, नाराज टिकट दावेदारों को ऐसे मनाने में जुटे माननीय...
Also Read
18 Jan 2025 10:08 AM
मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई को लेकर अफवाहें गर्म हैं। प्रिया के परिवार ने इसे केवल दोनों परिवारों के बीच बातचीत बताया है, जिससे चर्चा और तेज हो गई है। और पढ़ें