advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव 2024 : डीएम ने गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर मतदान के प्रति जागरूक किया 

डीएम ने गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर मतदान के प्रति जागरूक किया 
UPT | पेट्रोल पंप डीलरों को मतदान की शपथ दिलाते डीएम।

May 08, 2024 15:06

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर के एक पेट्रोल पंप...

May 08, 2024 15:06

Jaunpur News : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर के एक पेट्रोल पंप पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पेट्रोल भरवाने आई प्रत्येक गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर जागरूक करने के अभियान की शुरुआत की। उन्होंने डीलरों को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ भी दिलाई।

डीएम ने शुरू किया स्टीकर अभियान
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत पोस्टर अभियान एक वोट एक पौधारोपड़, जो पर्यावरण को भी सुरक्षित रखें, साथ ही घर आजा परदेसी कार्यक्रम के तहत परदेश में रह रहे लोगों को बुलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने आने वाले उपभोक्ताओं की गाड़ियों पर स्टीकर चिकाया जा रहा है, जिससे वे खुद मतदान के लिये प्रोत्साहित हों और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

Also Read

देवरिया और गाजीपुर के बीच खेला गया अंडर-19 क्रिकेट मैच, जानिए किसका क्या रहा स्कोर...

20 May 2024 01:18 AM

गाजीपुर गाजीपुर खेल न्यूज : देवरिया और गाजीपुर के बीच खेला गया अंडर-19 क्रिकेट मैच, जानिए किसका क्या रहा स्कोर...

उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुए अंडर 19 के अंतर जनपद ट्रायल के... और पढ़ें