शाहगंज में हर साल लगने वाले ऐतिहासिक चूड़ी मेले का सोमवार रात समापन हो गया। हफ्तेभर चलने वाले इस मेले में दूर दूर से आए दुकानदारों ने अच्छा कारोबार किया। पुरुषों के प्रवेश की मनाही और माता सीता के श्रृंगार के चलते जुड़ी...
Jaunpur News : माता सीता ने सहेलियों संग श्रृंगार हाट पहुंचकर की थी खरीदारी, जानिए क्या है मान्यता...
Oct 29, 2024 12:35
Oct 29, 2024 12:35
जनकदुलारी ने की थी खरीदारी
ऐतिहासिक चूड़ी मेले को लेकर मान्यता है कि लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम जब माता सीता के साथ अयोध्या लौटे तो जनकदुलारी सीता ने अपनी सहेलियों के साथ श्रृंगार हाट पहुंचकर खरीदारी की थी। इसी मान्यता के मद्देनजर अयोध्या रूपी शाहगंज में दशहरा और दीपावली के बीच श्रीरामलीला समिति और चूड़ी मोहल्लावासियों के सहयोग से यह मेला आयोजित होता है। बता दें कि इस स्थल से अयोध्या जनपद की सीमा करीब 60 किमी पड़ती है, जबकि अयोध्या शहर 100 किमी की दूरी पर है।
महिलाओं के लिए शुभ का प्रतीक
यह मेला महिलाओं के लिए शुभ का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसमें महिलाएं खरीदारी के लिए जरूर जाती हैं। चूड़ी मेले की लोकप्रियता का आलम यह है कि दूरदराज ब्याही गई नगर की बेटियां खास इस मेले का आनंद लेने और खरीददारी करने के लिए मायके आती हैं।
Also Read
13 Dec 2024 09:26 PM
श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के तीन वर्ष पूरे होने पर विश्वनाथ मंदिर में त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें... और पढ़ें