बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सांसद कंगना रनौत ने कहा, "एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है...
अतुल सुभाष की मौत पर कंगना रनौत का बयान : बोलीं- 99 प्रतिशत शादियों में पुरुषों की गलती होती है, इसलिए ऐसा...
Dec 11, 2024 17:21
Dec 11, 2024 17:21
#WATCH | Delhi | On Atul Subhash suicide case, BJP MP Kangana Ranaut says, “I am shocked. His video is heart-wrenching…. The case is infested with communism, socialism, and feminism. The extortion of crores which was beyond his capacity is condemnable... Nevertheless, we cannot… pic.twitter.com/lwIkH2QOZc
— ANI (@ANI) December 11, 2024
'99% शादियों में, पुरुषों की गलती होती है....'
इन सबके बीच अतुल सुभाष आत्महत्या मामले पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "इस मामले से मैं शोक में भी हूँ और शॉक में भी हूं, मैं स्तब्ध हूं। उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है। इस मामले में कम्युनिजम का कीड़ा इसमें ,सोशलिज्म का कीड़ा इसमें ,निंदनीय फेमिनिज़म का कीड़ा इसमें ,करोड़ों रूपये की उगाही उससे की जा रही थी जो की उनकी क्षमता से परे थी, यह निंदनीय है। इस तरह के मामले में एक अलग से बॉडी बननी चाहिए। फिर भी, हम एक गलत महिला का उदाहरण दूसरी महिलाओं को प्रताड़ित करने के लिए इस्तेमाल के लिए नहीं कर सकते। 99 प्रतिशत शादियों में, पुरुषों की गलती होती है इसलिए ऐसा हो जाता है।
जानें पूरा मामला
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक इंजीनियर अतुल सुभाष (34) ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या से पहले एक 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने दर्द और संघर्ष का जिक्र किया। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले अपने शरीर पर एक टीशर्ट पहनी थी, जिस पर "Justice Is Due" (न्याय बकाया है) लिखा हुआ था।
नोट में इन बातों का किया जिक्र
जानकारी के अनुसार, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दहेज उत्पीड़न, हत्या के प्रयास समेत 9 मामले दर्ज कराए थे। यही कारण था कि अतुल को बार-बार बेंगलुरू और जौनपुर के बीच यात्रा करनी पड़ती थी, अतुल ने अपने चार वर्षीय बेटे के लिए एक गिफ्ट भी छोड़ा था। इसके साथ ही, सुसाइड नोट में उसने शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया। इस नोट में उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। अतुल ने आरोप लगाया कि उसके खिलाफ 9 मामले दर्ज किए गए थे, जिनके कारण उसे बार-बार बेंगलुरू से जौनपुर जाना पड़ता था। जो उसे अत्यधिक मानसिक और शारीरिक तनाव दे रहा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
क्या कह रही पुलिस
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस की मानें तो अतुल सुभाष की पत्नी ने उनके खिलाफ यूपी में घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, अननैचुरल और सेक्शन 498A के तहत मामला दर्ज कराया था। इस कारण अतुल डिप्रेशन में थे और उन्होंने सुसाइड कर लिया। सोमवार की सुबह पुलिस को मंजूनाथ लेआउट में किसी के सुसाइड की जानकारी मिली। जब पुलिस बताए गए पते पर पहुंची तो वहां, कमरे में अतुल का शव पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा था। कमरे की तलाशी लेने पर एक ऑफिस आईकार्ड मिला, जिससे जरिए ये पता चला की अतुल यूपी के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष मामले में मालिनी अवस्थी ने उठाए सवाल : बोलीं- यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए, ये खुदकुशी नहीं...
Also Read
11 Dec 2024 07:38 PM
बगलूरू मे एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस मामले में आरोपी बनाए गए पत्नी निकिता के बड़े पिता सुशील सिंघानियां ने बुधवार को देर शाम मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए सुशील सिंघानियां ने कहा, हमारा नाम इस केस में क्यो आ रहा है,मुझे.... और पढ़ें