उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के दुल्लीपुर गांव में मंगलवार की सुबह राजधानी लखनऊ से पहुंची एटीएस (ATS) ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक इलेक्ट्रिक वायरिंग...
Jaunpur News : ATS ने जौनपुर से इलेक्ट्रिक मिस्त्री को दबोचा, देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप
Jul 24, 2024 00:37
Jul 24, 2024 00:37
असरफ के खिलाफ बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज
दुल्लीपुर गांव का रहने वाला मो. असरफ अली पुत्र निसार इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम करता है। मंगलवार की सुबह राजधानी लखनऊ एटीएस की टीम दो वाहनों में सवार होकर असरफ के घर पहुंची। असरफ को पकड़कर बक्शा थाने पर ले आई। यहां पर घंटों तक पूछताछ करने के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। एटीएस के मुताबिक, जौनपुर क्षेत्र में इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास कर विदेशों से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से लोकल कॉल्स में बदलने की सूचना मिल रही थी। बाईपास करने के कारण कॉलर की पहचान करना सम्भव नहीं होता, जिससे रेडिक्लाइजेशन, हवाला, टेरर फंडिंग संबंधी बातों की संभावनाएं बनी रहती हैं। इलेक्ट्रानिक्स सर्विलांस के माध्ध एटीएस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को चिन्हित कर लिया। इसके बाद छापेमारी कर आरोपी अशरफ अली को अरेस्ट कर लिया। एटीएस की टीम ने असरफ के खिलाफ बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
मुंबई से लेकर सऊदी तक जुड़े तार
एसटीएस की टीम ने जब असरफ से पूछताछ की तो उसने पूछताछ में बताया कि 1997 से 2012 तक मुंबई में रहा। इस दौरान उसकी मुलाकात भिवंडी मुंबई निवासी जहांगीर से हुई, जिसने उसे सऊदी अरब में रहने वाले मो. अली के बारे में जानकारी देते हुए बातचीत शुरू कराई। मो. अली ने असरफ को सिमबाक्स के धंधे में होने वाले फायदे के बारे में बताकर तैयार कर लिया।
Also Read
22 Nov 2024 04:38 PM
गाजीपुर में मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान बाबा बागेश्वर के हिंदू जागरण यात्रा को लेकर अफजाल अंसारी ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया... और पढ़ें