अतुल ने बताया कि जब जज के सामने पत्नी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया तो जज भी हंस पड़ी। अतुल ने वीडियो में यह भी कहा कि जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिलती...
'पत्नी पर आरोप लगाया तो जज भी हंसने लगी' : अतुल सुभाष ने कहा- सजा न मिलने पर मेरी अस्थियां गटर में बहा दी जाएं...
Dec 11, 2024 16:07
Dec 11, 2024 16:07
यह भी पढ़ें- Atul Subhash Suicide Case : शादी के पांच साल बाद ऐसा क्या हुआ कि अतुल को करनी पड़ी आत्महत्या, पढ़ें खुदकुशी की पूरी कहानी
AI इंजीनियर था अतुल सुभाष
जौनपुर के रहने वाले अतुल सुभाष AI इंजीनियर थे। अतुल की शादी 2019 में जौनपुर की ही रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद निकिता बेंगलुरू से जौनपुर वापस आ गई। इसके बाद, पत्नी और उसके ससुरालवालों ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर दिया। शादी के महज 5 साल में ही निकिता और उसके परिवार ने अतुल को मानसिक रूप से इस हद तक परेशान किया कि वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया।
वीडियो जारी कर बताई कहानी...
अतुल ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बताया कि कैसे उसकी पत्नी निकिता, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर ने उसे पैसे ऐंठने के लिए साजिश रची। उन्होंने अतुल और उसके परिवार को झूठे आरोपों में फंसाया। वीडियो में अतुल ने कहा कि पिछले दो सालों में कोर्ट में 120 तारीखें तय हो चुकी थीं, जिनमें से वह 40 बार बेंगलुरू से जौनपुर पेशी के लिए गया था। इसके अलावा, उसके माता-पिता को भी बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। अतुल ने यह भी बताया कि कोर्ट से मिली तारीखों पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा था।
यह भी पढ़ें- Karnataka Techie Suicide Case : अतुल ने सुसाइड नोट में जज पर लगाया घूसखोरी का आरोप, मामला निपटाने के लिए मांगे 5 लाख रुपये
झूठे मामलों और रिश्वत का आरोप
सुसाइड नोट में अतुल ने जौनपुर की फैमिली कोर्ट के जज और उनके स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि कोर्ट में उनकी बात नहीं सुनी गई और मामले को निपटाने के लिए उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई। अतुल ने यह भी लिखा कि दो साल में 120 से अधिक बार कोर्ट की तारीखों पर पेश होने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। अतुल ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने शुरू में 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो बाद में बढ़कर 3 करोड़ रुपये हो गई। इस आर्थिक और मानसिक दबाव ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया। अतुल ने जब जज के सामने पत्नी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया तो जज भी हंस पड़ी।
गटर में बहा देना मेरी अस्थियां...
अतुल ने अपने सुसाइड वीडियो में बताया कि उसने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार को मदद के लिए लाखों रुपये दिए थे। शादी के कुछ समय बाद ही निकिता के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया, लेकिन उसके परिवारवालों ने अतुल पर आरोप लगाया कि दहेज की मांग के कारण उनके पिता की मौत हुई। इसके बाद, अतुल और उसके परिवार पर दस लाख रुपये दहेज की मांग करने का आरोप लगाया गया। वीडियो में अतुल ने कहा, 'जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिलती, तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न किया जाए। अगर इतने सारे सबूत होने के बावजूद अगर कोर्ट उन्हें सजा नहीं देती तो मेरी अस्थियों को वहीं गटर के सामने बहा दिया जाए।'
अतुल ने टी-शर्ट पर लिखा- 'Justice Is Due'
अतुल ने अपने सुसाइड से पहले न्यायिक व्यवस्था से अपील की थी कि उसके माता-पिता और परिवार को और परेशान न किया जाए। आत्महत्या के दौरान, उसने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर एक पन्ना चिपका हुआ था, जिस पर 'Justice Is Due' (न्याय मिलना बाकी है) लिखा था। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले एक एनजीओ को व्हाट्सएप के माध्यम से भी संदेश भेजा था, जो घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों पर काम करता है। उसने एनजीओ को सूचित किया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है, इस तरह अपने दर्द और परेशानियों के बारे में जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें- दो मांओं का हाल-ए-दिल : अतुल सुभाष की मम्मी का रोकर बुरा हाल, सास कर रही बेटी निकिता की तरफदारी
Also Read
11 Dec 2024 07:40 PM
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के बीच बुधवार को IIT BHU के निदेशक कार्यालय के समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। और पढ़ें