कैमरे के सामने नहीं आए अतुल के ससुराल वाले : घर की बालकनी से बोले- कुछ पता करना है तो कोर्ट जाइए, फोटो मत लीजिए...

घर की बालकनी से बोले- कुछ पता करना है तो कोर्ट जाइए, फोटो मत लीजिए...
UPT | मीडिया पर भड़के अतुल के ससुराल वाले

Dec 11, 2024 17:01

अतुल सुभाष के मामले में मीडिया द्वारा ससुराल पक्ष से बात करने की कोशिश की गई। कैमरे और माइक देखकर ससुराल पक्ष घबरा गया। कोई भी घर से नीचे नहीं उतरा...

Dec 11, 2024 17:01

Jaunpur News : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बुधवार को मीडिया द्वारा ससुराल पक्ष से बात करने की कोशिश की गई। कैमरे और माइक देखकर ससुराल पक्ष घबरा गया। कोई भी घर से नीचे नहीं उतरा। बता दें कि अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु में उनके फ्लैट से मिला था।

यह भी पढ़ें- 'पत्नी पर आरोप लगाया तो जज भी हंसने लगी' : अतुल सुभाष ने कहा- सजा न मिलने पर मेरी अस्थियां गटर में बहा दी जाएं...

मीडिया से बात करने को तैयार नहीं ससुराल पक्ष
उत्तर प्रदेश टाइम्स की टीम जौनपुर जिले के खोया मंडी स्थित मृतक के ससुराल पहुंची। वहां पर मृतक की पत्नी निकिता की मां, निशा सिंघानिया और उनके भाई अनुराग ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि उनका पूरा परिवार इस समय सदमे में है और वे इस दुखद घटना पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। जब अतुल के ससुराल पक्ष के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने जवाब दिया कि वे तब तक बात नहीं करेंगे जब तक उनका वकील नहीं आता। ससुरालवालों ने यह भी कहा कि वे खुद आकर सवालों का जवाब देंगे, लेकिन इस तरह से बात करना गलत होगा। उन्होंने पत्रकार से फोटो न लेने की भी अपील की और कहा कि यह पूरी तरह से गलत है।
  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
शहर के पॉश इलाके रुहट्टा में स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में ससुराल वाले रहते हैं। जब बेल बजाई और आवाज दी गई, तो कोई बाहर नहीं आया। इसके बाद साले और सास गुस्से में बाहर आए और उन्होंने वीडियो बनाने से मना किया। साले अनुराग ने कहा, "पहले आप फोन बंद कीजिए, वीडियो कैसे बना रहे हैं?" फिर मां-बेटे ने फोटो खींचने से भी मना किया। अनुराग ने कहा, "हम खुद आकर आपके पास जवाब देंगे, लेकिन इस तरह का काम करेंगे तो गलत हो जाएगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अतुल सुभाष के भाई बिकास कुमार की शिकायत के आधार पर मराठाहल्ली पुलिस ने निकिता सिंघानिया (अतुल की पत्नी), उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, और अंकल सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 108 और 3(5) के तहत दर्ज की गई है। सुभाष ने अपनी मौत से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के झूठे मामले दर्ज करने के आरोप लगाए है।

यह भी पढ़ें- अतुल सुभाष की मौत का मामला : डब्ल्यूएचओ के सर्वे में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, पढ़कर आपको भी होगा दर्द

Also Read

अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का लक्ष्य

11 Dec 2024 07:40 PM

वाराणसी IIT BHU और NIT जमशेदपुर के बीच समझौता : अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का लक्ष्य

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के बीच बुधवार को IIT BHU के निदेशक कार्यालय के समिति कक्ष में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। और पढ़ें